![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_10_2021-22agcd71_22141218_6625.jpg)
RGA न्यूज़
पिनाहट-मनौना मार्ग पर नयाबांस क्षेत्र में हादसा खिड़कियों के शीशे तोड़ निकाले छात्र-छात्राएं तीन विद्यार्थियों को आई चोट प्राथमिक उपचार के बाद घर भिजवाया गया
तालाब में पलटी स्कूल बस, बड़ा हादसा टला
आगरा। छात्र-छात्राओं को लेकर जा रही स्कूल बस पिनाहट-मनौना मार्ग पर नयाबांस क्षेत्र में तालाब में पलट गई। चीखपुकार के बीच क्षेत्रीय ग्रामीणों ने ड्राइवर साइड की खिड़कियों के शीशे तोड़कर छात्र-छात्राओं को बाहर निकाला। हादसे में तीन बच्चों को चोटें आई हैं। पुलिस ने उपचार के बाद उन्हें घर भिजवा दिया। वहीं हादसे के बाद कई अभिभावक मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने तालाब के ओवरफ्लो होने से रास्ते में भरने और टूटी सड़क को मुख्य वजह बताया है। उन्होंने जलभराव से निजात दिलाने और सड़क बनवाने की मांग की है।
पिनाहट के शांति निकेतन पब्लिक स्कूल की बस शुक्रवार सुबह आठ बजे पड़ुआपुरा, करकौली, महंगौली और नयाबांस से छात्र-छात्राओं को लेकर मनौना जा रही थी। बस में कुल 40 छात्र-छात्राएं थे। नयाबांस में सड़क पर जलभराव के दौरान बस का पहिया तालाब में चला गया और बस पलट गई। इससे उसमें सवार छात्र-छात्राओं में चीखपुकार मच गई। ग्रामीणों ने दौड़कर बच्चों को बमुश्किल बाहर निकाला। हादसे में यूकेजी की चार वर्षीय खुशी, कक्षा चार के आर्यन और कक्षा छह के हिमांशु को चोटें आई। खुशी और आर्यन पड़ुआपुरा और हिमांशु करकौली के निवासी हैं। हादसे की सूचना पर एसओ प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, जिला पंचायत सदस्य कन्हई तोमर, ग्राम प्रधान देवानंद परिहार आदि मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण न दौड़ते तो हो सकता था बड़ा हादसा
नयाबांस क्षेत्र में घरों से निकलने वाला पानी तालाब में जाता है। वर्तमान में यह ओवरफ्लो है। इसका पानी मुख्य सड़क पर भर रहा है। शुक्रवार को बस के गुजरने के दौरान चालक को पता नहीं चला और बस तालाब में पलट गई। समय रहते ग्रामीण दौड़ न लगाते तो बड़ा हादसा हो सकता था। पलट चुकी है बरातियों से भरी बस
ग्रामीणों ने बताया कि तालाब कई वर्षो से ओवरफ्लो है। इसका पानी मुख्य सड़क पर भर रहा है। यहां से निकलने वाले वाहन चालक अक्सर चोटिल हो जाते हैं। पिछले वर्ष इसी मार्ग पर बरातियों से भरी बस भी पलट गई थी। तब भी क्षेत्रीय ग्रामीणों ने उन्हें बमुश्किल बाहर निकाला था। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकायत की लेकिन तालाब से पानी निकासी और सड़क निर्माण की सुध नहीं ली गई। ग्रामीणों ने इस जगह पर पुलिया बनवाने की मांग की है।