अछनेरा में आटा चक्की संचालक की गला रेतकर हत्या, जानिए पूरा मामला

harshita's picture

RGA न्यूज़

घर से महज 100 मीटर दूर सरसों के खेत में पड़ा मिला रक्तरंजित शव धारदार हथियार से गला रेता गुरुवार रात फोन आने पर घर से निकले थे एसएसपी पहुंचे फोरेंसिक टीम श्वान दस्ते ने मौके पर पहुंच जुटाए साक्ष्य

अछनेरा में आटा चक्की संचालक की गला रेतकर हत्या

आगरा। लापता आटा चक्की संचालक का रक्तरंजित शव शुक्रवार सुबह घर से महज 100 मीटर दूर सरसों के खेत में पड़ा मिला। उसका गला धारदार हथियार से रेता गया था। घटना के बाद एसएसपी मुनिराज ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। फोरेंसिक टीम और श्वान दस्ते ने भी साक्ष्य जुटाए। स्वजन ने लेनदेन में हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

अछनेरा के मंगूरा गांव निवासी ओमवीर (55) की गांव में ही आटा चक्की व परचून की दुकान है। बड़े भाई मुन्नालाल ने बताया कि गुरुवार रात 10 बजे किसी का फोन आने पर ओमवीर निकल गए थे। देर तक नहीं लौटने पर चिंता हुई। स्वजन ने उनकी तलाश की लेकिन पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह सात बजे सरसों के खेत में उनका शव मिला। सूचना पर सीओ अछनेरा महेश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष सोवरन सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए। ओमवीर का गला रेता गया था। शरीर पर अन्य जगह भी चोटों के निशान थे। जानकारी पर सुबह 9:30 बजे एसएसपी मुनिराज पहुंच गए। मुन्नालाल ने पुलिस को लेनदेन के विवाद में हत्या की आशंका जाहिर की। सीओ ने बताया कि मृतक के बेटे पवन की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पास में मिला एक मोबाइल और चप्पल

पलिस को घटनास्थल से चंद कदम दूर की-पेड मोबाइल और बाएं पैर की लाल चप्पल मिली है। दोनों ही ओमवीर की नहीं हैं। पुलिस का कहना है कि हो सकता है संघर्ष के दौरान हत्यारे की एक चप्पल व मोबाइल छूट गया हो। ओमवीर का मोबाइल भी पुलिस को नहीं मिला है। दो दिन पूर्व ही छोटी बहन को ले गया था बेटा

ओमवीर के दो बेटे 26 वर्षीय पवन, 19 वर्षीय रमन और 16 वर्षीय बेटी राखी हैं। पत्‍‌नी पुष्पा देवी ने बताया कि दोनों बेटों का विवाह हो चुका है। वे दिल्ली में मजदूरी करते हैं। पुष्पा देवी के मुताबिक दो दिन पहले छोटा बेटा रमन गांव आया था। वह छोटी बहन राखी को अपने साथ ले गया। घर पर दंपती ही थे। पास ही ओमवीर के दो बड़े भाई मुन्नालाल और पदम का परिवार भी रहता है। कई दिनों से सहमे हुआ था मृतक

बड़े भाई मुन्नालाल ने बताया कि दक्षिणी बाइपास बनने के दौरान तीनों भाइयों की कुछ जमीन चली गई थी। इसका उन्हें मुआवजा मिला था। मुन्नालाल के मुताबिक करीब एक माह पूर्व ओमवीर उनके पास आया था। कहा था कि गांव के कुछ लोग मुझे मार देंगे। मेरा उनसे लेनदेन है। किससे और कैसा लेनदेन? इसका जवाब ओमवीर ने नहीं दिया था। मुन्नालाल के मुताबिक तब से ही ओमवीर सहमे-सहमे रहने लगे थे। ओमवीर के हिस्से में वर्तमान में करीब दो बीघा जमीन है। हत्या के पर्दाफाश के लिए एसपी पश्चिम और सीओ अछनेरा के निर्देशन में टीमों का गठन किया गया है। कुछ सुबूत भी हाथ लगे हैं। जांच की जा रही है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.