RGA News
बरेली:- 34 वां विराट दशहरा मेले की प्रेस वार्ता रोटरी भवन में हुई बरेली रोटरी क्लब बरेली साउथ द्वारा विगत 33 वर्षों की भांति परंपरागत 34 वा विराट दशहरा मेला बरेली क्लब ग्राउंड पर दिनांक 20 21 22 अक्टूबर 2018 को लगाने जा रहा है चार्टर अध्यक्ष डॉ आईएस तोमर ने बताया कि इस वर्ष या मेला एक नए रूप में बरेली की जनता को समर्पित होगा मेले का मुख्य आकर्षण फैशन शो होगा जो इस मेले में प्रथम बार हो रहा है नए प्रकार के विभिन्न वह आकर्षक झूलों व अन्य गेम्स से सुसज्जित होगा इस महीने में हमेशा की भांति विभिन्न कार्यक्रम जैसे बेबी शो बेस्ट कपल व्यास आफ बरेली फैंसी ड्रेस फेस इन द ग्राउंड डांस बेली डांस मेला क्यून आदि भी होंगे स्वादिष्ट व विभिन्न प्रकार के अल्पाहार वह भोजन की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है इस मेले में लगभग 150 स्टार लगाए जा रहे हैं पूर्व गवर्नर रवि प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि इस मेले में प्राप्त काहे को क्लब द्वारा समाज सेवा के कार्य हेतु खर्च किया जाता रहा रिवर वर्षों से अपने गम को बढ़ाने के लिए वह अपने उत्पादक के विज्ञापन के लिए इस मेले का उपयोग करते हैं और दशहरा मेले के आयोजन की प्रतीक्षा में रहती हैं पूर्व वर्णन डॉ रवि मेहरा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में विकलांगों को ट्राई साइकिल वितरित की जाएगी सही लाभार्थियों कर दो का चयन कर लिया गया है अध्यक्ष नीरज अग्रवाल द्वारा बताया गया कि दिनांक 20 10 2018 को मेले का मुख्य आकर्षण म्यूजिकल ड्रामा दिल्ली के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा वह शानदार आतिशबाजी मुकाबला रहेगा दिनांक 21 अक्टूबर 2018 को फैशन शो का आयोजन किया जाएगा जो कि बरेली में प्रथम बार हो रहा है तथा दिनांक 22 अक्टूबर 2018 को सा रे गा मा फेम सिंगर निधि कोहली म्यूजिकल नाइट में अपना जलवा बी खेलेगी सचिव अनिल अग्रवाल ने बताया यह मेला जनता के लिए लगाया जाता है इसके द्वारा आय से विभिन्न सामाजिक कार्य गरीब वर्ग की सेवा के रूप में किए जाते कुछ मुख्य कार्य निम्न है गरीब बच्चों की शिक्षा सहायता प्रेस वार्ता के दौरान अनूप अग्रवाल संजीव खंडेलवाल तिलक चंद अरोड़ा संदीप मेहरा गोविंद खंडेलवाल राजीव बाबू ना मनोज खंडेलवाल अनुपम कपूर घनश्याम खंडेलवाल उपस्थित रहे।