![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज: बाराबंकी
बाराबंकी ऊर्जा क्षेत्र में कई महानगरों व जिलों को निजीकरण किए जाने के विरोध में शुक्रवार को भी घोसियाना स्थित डिवीजन कार्यालय पर धरना प्रदर्शन बिजली कर्मियों का जारी रहा। प्रदर्शन में अधिशाषी अभियंता, उप खंड अधिकारी व अवर अभियंता सहित समस्त बिजली कर्मी शामिल रहे।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में चल रहे धरना प्रदर्शन में संगठन के जिला सचिव संदीप मौर्या ने कहा कि 26 मार्च तक निजीकरण का फैसला वापस नहीं लिया गया तो संगठन क केंद्रीय नेताओं के आवाहन पर 27 मार्च को एक दिन का कार्य बहिष्कार कर आंदोलन करेंगे। केके ¨सह ने कहा कि 27 मार्च को जिले के सारे कर्मचारी व अधिकारी जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर जन जागरण रैली निकालेंगे। प्रदर्शन में अधिशाषी अभियंता आरके श्रीवास्तव, राधेश्याम भाष्कर, नजम अहमद, हर्षित श्रीवास्तव, उप खंड अधिकारी प्रेम प्रकाश, अमन तिवारी, हसीब आलम, विजय यादव, संदीप यादव, नैयर अब्बास, संविदा कर्मचारी नेता रईस अहमद, सत्येंद्र पांडे, दिव्य कुमार, राजेंद्र प्रसाद, अंबिका प्रसाद, लालजी सोनकर, चंद्रशेखर, रामकुमार सहित काफी संख्या में कर्मी शामिल हुए।