RGA news
Aligarh Cyber साइबर अपराधों से बचाव को लेकर एमएलडीवी पब्लिक इंटर कालेज में शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को साइबर अपराधों से बचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारी बताई
शिक्षकों को साइबर अपराधों से बचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारी बताई।
हाथरस। साइबर अपराधों से बचाव को लेकर एमएलडीवी पब्लिक इंटर कालेज में शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को साइबर अपराधों से बचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारी बताई। साथ ही बताया कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सएप आदि सोशल साइट पर अज्ञात व्यक्तियों की रिक्वेस्ट बिल्कुल स्वीकार न करे
इंटरनेट के प्रयोग कीदk
इस अवसर पर स्कूल छात्राओं द्वारा स्वागत गान कर पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । छात्र/छात्राओं, शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधन को साइबर से संबंधित पैम्फलेट्स वितरित कराते हुए साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी। इंटरनेट के प्रयोग किये जाने की जानकारी के अभाव में कई लोग साइबर अपराध का शिकार हो जाते है। इंटरनेट बैंकिंग के सुरक्षित प्रयोग के बारे मे जानकारी दी तथा बताया की वित्तीय संस्थाओं जैसे- एटीएम बूथ में ट्रांसजेक्शन करने जाएं तो इस बात को सुनिश्चित कर लें कि एटीएम बूथ में कोई अंजान व्यक्ति मौजूद न हो। बैंक के नाम पर टेलीफोन काल पर एटीएम/बैंक एकाउंट्स संबंधी कोई जानकारी जैसे ओटीपी,सीवीवी नंबर कभी भी किसी से साझा न करे । मोबाइल व सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स के सुरक्षित प्रयोग के बारे में भी बताया गया। स्मार्ट फोन का प्रयोग करते हुए, इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उसमें प्राइवेसी ऑप्शन लगा हो जिससे कोई आपके फोन का गलत इस्तेमाल न कर सके । फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सएप आदि सोशल साइट पर अज्ञात व्यक्तियों की रिक्वेस्ट बिल्कुल स्वीकार न करे।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर डीआइओएस रीतू गोयल, इंस्पेक्टर सदर अरविंद राठी, श्री अरविन्द कुमार राठी प्रभारी, प्रभारी साइबर सेल ऋषिपाल सिंह, कालेज डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्या पूनम वार्ष्णेय, पूर्व प्रधानाचार्या शैलकांता गुप्ता, कालेज प्रेसीडेंट रामगोपाल गुप्ता दाल वाले, डिप्टी डायरेक्टर कुमुद कुमार गुप्ता, साजिया रफिक खान, राघवेन्द्र गुप्ता, हर्षित गुप्ता मौजूद रहे।