![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/rps20211101_144551_253.jpg)
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज भारत सरकार के प्रथम ग्रह मंत्री एवं अखंड भारत के निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर रेलवे स्टेडियम, रोड नं. 4, इज्ततनगर में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा परेड का आयोजन भी किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष पंत ने अधिकारियों, कर्मचारियों, जवानों एवं खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई कि ’’मैं सत्यनिष्ठा शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूँगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूँगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूँ।’’
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबध्ांक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री विवेक गुप्ता, अपर मंडल चिकिस्ता अधीक्षक डा. ए.ए. खान, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री ऋषी पांडे, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्रीमती नीतू सहित मंडल के अधिकारियों, कर्मचारियों, जवानों एवं खिलाड़ियों ने भी बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम आयोजन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सनत जैन द्वारा किया गया।