

RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
सिविल डिफैस बरेली, की डिवीजन स्तर की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर नागरिक सुरक्षा कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम आदरणीय पं०राजीव शर्मा जी को पुनः चीफ वार्डन एवं श्री दिनेश कटियार जी को डिप्टी चीफ वार्डन बनाए जाने पर भव्य स्वागत किया गया। तदोपरांत आदरणीय श्री प्रमोद डागर जी एवं श्रीमती रेखा पांडे सहायक उप नियंत्रक द्वारा संयुक्त रुप से बैठक का संचालन करने को डिविजनल वार्डन श्री दिनेश यादव से कहा गया उन्होंने बैठक का संचालन करते हुए प्रभाग में हुए कार्यों पर प्रकाश डाला एवं सभी पोस्ट वार्डन साथियों को रक्त दाताओं की सूची तैयार करने को कहा। जिस पर डिप्टी चीफ वार्डन श्री कटियार जी द्वारा ईद मिलादुन्नबी और उर्स र्ड्यूटी, वैक्सीनेशन कार्यक्रम की चर्चा करते हुए स्टाफ आफिसर मोहम्मद उसमान नियाज जी की प्रशंसा की। चीफ वार्डन महोदय द्वारा वार्डन पोस्ट खडौ़आ का अतिरिक्त कार्यभार आईसीओ (आरक्षित) श्री अनिल शर्मा को दिया गया।आगामी नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस 6 दिसंबर की तैयारी पर सभी ने मिलकर चर्चा की।बैठक में चीफ वार्डन डिप्टी चीफ वार्डन एवं एडीसी महोदय,महोदया द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, वार्डन भर्ती, 31-12-2021 को समाप्त हो रही वैधता तिथि नवीनीकरण, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज आदि पर शांति व्यवस्था एवं क्षेत्र में निगरानी के निर्देश दिए गए। सभी वार्डन साथियों से नागरिक सुरक्षा के हितार्थ सुझाव भी मांगे गए अंत में एडीसी महोदया श्रीमती रेखा पांडे द्वारा शपथ दिलाई गई चीफ वार्डन एवं डिप्टी चीफ वार्डन द्वारा सिविल लाइंस प्रभाग वार्डन साथियों का मनोबल बढ़ाते हुए प्रशंसा की गई। बैठक का समापन डिप्टी डिविजनल वार्डन श्री मानस पंत जी द्वारा किया गया।