![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20211031-WA0077.jpg)
RGA न्यूज़ बरेली
बरेली:- आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं देश के प्रथम गृह मंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेसियों ने महानगर कांग्रेस कार्यालय पर दोनों नेताओं को पुष्पांजलि अर्पित की। महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने श्रीमती इंदिरा गांधी जी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको याद किया। महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि आज श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि को कांग्रेस पार्टी शहादत दिवस के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री को याद कर रहे हैं। श्रीमती इंदिरा गांधी जी के हौसले के आगे सभी विरोधियों ने घुटने टेके और इंदिरा जी ने अपने शासनकाल में भारत को एक नई दिशा देने का कार्य किया उन्होंने अपने नेतृत्व में महिलाओं को भारतीय राजनीति में अग्रणी की भूमिका अदा की और हमारे देश की महिलाओं को राजनीति में आने के लिए अनेक अवसर प्रदान किए श्रीमती इंदिरा गांधी जी को आयरन लेडी भी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने शासनकाल में अनेक ऐसे फैसले लिए जिससे देश को अखंडता प्राप्त हो और विरोधी पस्त हो। इंदिरा जी के राजनीतिक कौशल के बल पर उन्होंने पूरे देश पर एक शुद्र शासन की स्थापना की देश सेवा में निरंतर कार्य करते हुए 31 अक्टूबर की सुबह उनको 31 गोलियां मारकर शहीद कर दिया गया देश सेवा के लिए इंदिरा जी ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया ऐसे व्यक्तित्व को हम अपना आदर्श मानकर आज उनकी पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
तथा देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर हम सब कांग्रेसी उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको याद किया। सरदार बल्लभ भाई पटेल जी ने आजादी के पश्चात भारत के एकीकरण में विशेष भूमिका अदा की उन्होंने 70 से भी अधिक रियासतों को भारत में जोड़ने का काम किया और भारत को अखंडता प्रदान की उनके कार्य को देश हमेशा याद रखेगा।
प्रदेश सचिव असलम चौधरी ने कहा आज हमारे देश के गौरव इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर उनके जज्बे को देश सलाम करता है, उनके जज्बे के बदौलत ही बांग्लादेश विभाजन होकर देश बना तथा उन्होंने देश को नई दिशा देने वाले निर्णय लिए जिससे देश को अधिक विकास के अवसर प्राप्त हुए।
इस अवसर पर हाजी इस्लाम बब्बू,महेश पंडित जी,योगेश जौहरी,के के दीक्षित,हर्षित दुबे,विजय मौर्य,पारस शुक्ला,सुनील मनचंदा,अनिल देव शर्मा,,राजेश कुमार,हाजी जुबैर,नासिर अब्बासी,जावेद,चारु मेहरोत्रा, कुमकुम शर्मा,सुचित्रा सिंह,आदि उपस्थित रहे