![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20211031-WA0078.jpg)
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
एकता के सूत्रधार लौहपुरुष को किया नमन
बरेली। आर्य पुत्री इण्टर कॉलेज, सुभाषनगर में राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयंती बठढ़ी उत्साहपूर्वक एवं धूमधाम से मनाई गई। भारत के लौह पुरुष एवं प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति ने माल्यार्पण किया। छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ ली तथा जागरूकता रैली निकाली। सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर निबंध लेखन, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया पर गया। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति ने देश के विकास में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान पर प्रकाश डाला व बताया भारत गणराज्य में पटेल जी ने एक शिल्पी की भूमिका निभाई थी। अंग्रेजो की चालाकियों को बेनकाब किया। हैदराबाद के निजाम एवं जूनागढ़ के नवाब भारत में शामिल होने को तैयार नहीं थे लेकिन पटेल जी की दृढ़ इच्छाशक्ति के आगे उनकी एक न चली। अपनी संकल्प शक्ति के बल पर ही 500 से अधिक रियासतों को एकता के सूत्र में पिरोया। छात्राओं को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं शिक्षेणत्तर कर्मचारियों की मौजूदगी रही।