एडीजी ने स्टाफ के लिए सजाया दस्तरखान  पदोन्नत पुलिस कर्मियों को दावत देकर की अनूठी पहल                        

Praveen Upadhayay's picture

RGA News bly

 बरेली:- पुलिस महकमें से लेकर जनता तक अपनी अनूठी पहल के लिए जाने जाने हरदिल अजीज एडीजी प्रेम प्रकाश ने एक बार फिर अपने स्टाफ का दिल जीतकर खाकी वालों की वाहवाही लूट रहे है। गुरुवार को अपने जोनल ऑफिस के पदोन्नत पुलिस कर्मियों को बधाई देने के साथ उनके लिए दस्तरखान लगवाकर उनके साथ खानपान करके स्टाफ का दिल जीता लिया। पदोन्नत पुलिस स्टाफ का मुंह मीठा कराने के साथ अपने स्तर से जलपान कराकर अपने पुलिसिंग तजुर्बे देकर आगे अपने मिशन में खुद औऱ महकमें का नाम रोशन करने का संकल्प लिया। जोनल का पुलिस स्टाफ इस अनूठी पहल के लिए अपने आपको खुश नसीब बताते हुए रहमदिल अधिकारी के साथ बिताए पल को यादगार पल बताते हुए पदोन्नत के साथ यह उनके लिए god gift जैसा है। स्टाफ ऑफिसर ओपी यादव ने बताया एडीजी महोदय ने जोनल के पदोन्नत पुलिस कर्मियों को आशिर्वाद देने के साथ जो खानपान का प्रोग्राम जो रखा उसे देखकर पूरा महकमा गदगद नजर आया। काश यह यह तजुर्बे  सूबे के और भी अफसर अपने स्टाफ के साथ बांटना शुरू कर दे तो पुलिस और जनता के बीच     पनपी खाई जल्द भरी नजर आएगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.