

RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली :- करोना काल में अकाल मृत्यु प्राप्त हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए गोकुल अनुसंधान विकास ट्रस्ट ने अर्बन कोऑपरेटिव बैंक निकट डीडी पुरम के हॉल में आज कार्यक्रम आयोजित किया इस कार्यक्रम में इन पुण्य आत्माओं की शान्ति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया कार्यक्रम को शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया उसके बाद कॅरोना योद्धाओं जिन्होंने संकट के समय समाज सेवा करने के लिए अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगों की सेवा कर बहुत से लोगों की जान बचाई ऐसे बहादुर लोगों को सम्मानित किया गया इसके बाद सामाजिक संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने संकटकाल में भोजन, दवाई, मास्क, सैनिटाइज आदि का वितरण कर अपना सहयोग प्रदान किया था ट्रस्टी अरविंद अग्रवाल ने बताया कि इस त्रशादी में हमारे डॉक्टर , नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ व जिला अस्पताल कर्मियों ने 24 घंटे अनवरत कार्य किया अपने घर परिवार से दूर रहकर सेवा की
कार्यक्रम निर्देशक मनीष अग्रवाल नाइस वालों ने मीडिया कर्मी के योगदान को अविस्मरणीय बताते हुए उन्हें सम्मानित किया ट्रस्ट के अध्यक्ष यश अग्रवाल ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी अनिल कुमार एडवोकेट द्वारा की गई मुख्य अतिथि संतोष गंगवार जी( पूर्व केंद्रीय मंत्री ) ने इन योद्धाओं द्वारा किए गए कार्यों को सराहा और भविष्य में देश पर आये किसी संकट में अपना योगदान करने की प्रेरणा दी कार्यक्रम में शहर विधायक डॉ अरुण कुमार, डॉ विनोद पगरानी, डीपीओ अनीता अहिरवार, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के अरोड़ा द्वारा कार्यक्रम में आए हुए इन योद्धाओं को सम्मानित किया कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन रोहित राकेश द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में रोहित राकेश ने गोकुल अनुसंधान ट्रस्ट के द्वारा किए गए कार्यों और उपलब्धि एवं भविष्य में किए जाने वाले कार्यों के बारे में भी आए हुए आगंतुकों को बताया