बागपत में ईपीई पर हादसा, मथुरा निवासी कैंटर चालक की मौत

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

मथुरा निवासी चालक जयबीर कैंटर लेकर हरियाणा से गाजियाबाद की ओर जा रहा था। मंगलवार की सुबह जब वह बागपत के रटौल अंडरपास और बड़ागांव के बीच पहुंचा। लघुशंका के लिये वह वाहन से नीचे उतरा तो पीछे से आए अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

Accident in Baghpat : बागपत में ईपीई पर हादसा, मथुरा निवासी कैंटर चालक की मौतबागपत में ईपीई पर हादसा, मथुरा निवासी कैंटर चालक की मौत

बागपत,। ईपीई पर मंगलवार तड़के रटौल अंडरपास और बड़ागांव के बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कैंटर चालक की मौत हो गई

मथुरा के कोसीकला निवासी चालक जयबीर कैंटर लेकर हरियाणा से गाजियाबाद की ओर जा रहा था। मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे जब वह रटौल अंडरपास और बड़ागांव के बीच पहुचा तो लघुशंका के लिये वह वाहन से नीचे उतर गया। इसी दौरान पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गय

जिससे चालक जयबीर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया है

किसान की मौत के मामले में पुलिस खाली हाथ

बागपत। छपरौली क्षेत्र के टांडा-रमाला मार्ग पर रविवार दोपहर अनियंत्रित गाड़ी नांगल गांव के किसान सुनील के ऊपर जा चढ़ी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। चालक मौके से गाड़ी छोड़कर भाग निकला था। भाई अनिल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में आरोपित को गिरफ्तार न किए जाने से स्वजन में आक्रोश है। पीडि़तों ने जल्द आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की है। इस संबंध में एसओ विनोद कुमार का कहना है कि जल्द ही मामले का राजफाश कर दिया जाएगा

सड़क पर सरेआम दो युवक भिड़े, वीडियो वायरल

बागपत। नगर के चमरावल रोड पर मस्जिद के निकट दो युवकों की सोमवार को आपस में बाइक टकरा गई। इसी को लेकर युवकों में कहासुनी हुई। उनके बीच खूब मारपीट हुई। इससे हंगामा हुआ। दुकानदारों व राहगीरों ने किसी तरह झगड़ा शांत कराया। वहीं किसी ने झगड़े की वीडियो बनाई। जिसको बाद में इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया गया। उधर कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने मामले की जानकारी से इन्कार किया है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.