![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_11_2021-up_police_22173304.jpg)
RGA news
Assembly Election 2022 UP Police Plan विधानसभा चुनाव शांतिपूवर्क और निर्विवाद संपन्न हो इसके लिए पुलिस को अभी से तैयारी करनी होगी। चुनाव से ठीक पहले आनन फानन में की गई तैयारियों में गलती की गुंजाइश रहत
Assembly Election 2022: चुनाव से पहले भ्रमण रजिस्टर और कम्यूनिकेशन प्लान पर काम करेगी पुलिस
बरेली। Assembly Election 2022 : विधानसभा चुनाव शांतिपूवर्क और निर्विवाद संपन्न हो इसके लिए पुलिस को अभी से तैयारी करनी होगी। चुनाव से ठीक पहले आनन फानन में की गई तैयारियों में गलती की गुंजाइश रहती है। एसएसपी डा. ओपी सिंह ने सभी क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्षों, प्रभारी निरीक्षकों और वरिष्ठ उपनिरीक्षकों की बैठक कर चुनाव संबंधी क्लास लगाई। इसमें उन्होंने चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के कुछ मंत्र बताए। इसमें भ्रमण रजिस्टर अपराध और कम्यूनिकेशन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। चुनाव के एलान से पहले जिले की पुलिस इस पर काम करेगी।
चुनाव के दौरान आनन फानन लोगों को पाबंद किए जाने में अक्सर पुलिस की गलतियां सामने आती हैं। कभी मृत व्यक्ति को पांबद कर दिया जाता है तो कभी छात्र को। ऐसी गलतियां न हों इसके लिए एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों की क्लास ली, उन्हें कुछ ऐसी जानकारियां दी, जिससे चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने में आसानी मिलेगी। अब जिले के हर थाने की पुलिस अपराध भ्रमण रजिस्टर तैयार करेगी।
इसमें गांव कस्बे के पोलिंग बूथ, आपराधिक व्यक्तियों की जानकारी, गांव में असलाहधारियों की संख्या, बीते चुनावों में हुए विवादों की जानकारी, गांव में रंजिश रखने वाले लोगों के नाम दर्ज किए जाएंगे। पूर्व में हुए चुनावों में हुझ झगड़े, हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में जीतने और हारने वालों के नाम और मोबाइल नंबर भी रजिस्टर में दर्ज होंगे। यह पूरा करने के बाद पुलिस कम्यूनिकेशन प्लान
क्राइम रजिस्टर से मिले नंबरों पर संपर्क किया जाएगा। उन लोगों से बात कर थाने में बैठक या गांव में आम सभा की जाएगी। चुनाव से पहले ही यह सभी गतिविधि पूरी हो जाएगी। इसके बाद चुनाव के समय पाबंद किए जाने की प्रक्रिया की जाएगी।
पाबंद लोगों ने किया बवाल तो कुर्क होगी संपत्ति
एसएसपी डा. ओपी सिंह ने बताया कि चुनाव से पहले हुई कसरत के आधार पर ही लोगों को पाबंद किया जाएगा। इसमें 107/116 में लोगों को पाबंद करने के साथ ही एसडीएम से 117 का आदेश भी कराया जाएगा। जिससे पाबंद लोग अगर चुनाव के दौरान बवाल, मारपीट या उपद्रव करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए संपत्ति भी कुर्क की जाएगी।
Teen Talaq in Pilibhit : पीलीभीत मे बुलेट नहीं मिलने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक
मजबूत होगा चौकीदार सिस्टम
जिले के सभी थाना क्षेत्रों के सभी गांवों में चौकीदार की तैनाती है। लेकिन चौकीदार बहुत अधिक सक्रिय नहीं रहते हैं। एसएसपी का कहना है जल्द ही चौकीदारों की बैठक कर उन्हें उनके कार्यों से अवगत कराया जाएगा।