![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_11_2021-26_05_2021-haj_yatra_2021_21677958_22173535.jpg)
RGA news
Haj Yatra 2021 News जिले के लोगों के लिए खुशखबरी। दो साल बाद अब उनके हज यात्रा पर जाने का ख्वाहिश पूरी हो सकेगी। हज कमेटी आफ इंडिया ने एक नवंबर से यात्रा की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Haj Yatra 2021 News : दो साल बाद हज यात्रा को जा सकेंगे अकीदतमंद
जिले के लोगों के लिए खुशखबरी। दो साल बाद अब उनके हज यात्रा पर जाने का ख्वाहिश पूरी हो सकेगी। हज कमेटी आफ इंडिया ने एक नवंबर से यात्रा की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी
हज यात्रा को लेकर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बयान जारी किया है। हज यात्रा के लिए 65 साल तक के आजमीन आवेदन कर सकते हैं। उनके पासपोर्ट की वैधता 31 दिसंबर 2022 तक होना जरूरी है। एक कवर नंबर में पांच लोग आवेदन कर सकते हैं। हज यात्रा 36 से 42 दिन की रहेगी। हज यात्रा पर जाने वाले यात्री इस बार अपने साथ स्वदेशी सामान भी ले जा सकते हैं। इससे पहले हज जाने वाले लोगों को चादर, तकिया, तौलिया, छतरी और दूसरे जरूरी सामान सऊदी अरब में ही खरीदना पड़ता था। सऊदी सरकार ने यात्रा के लिए एक मोबाइल एप ‘Haj pilgrimage 2022 Mobile App’ तैयार किया है। यात्रा करने वालों को इसी एप के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31
प्रदेश हज कमेटी के सदस्य डा. एसई हुदा ने बताया कि स्वदेशी सामान ले जाने की छूट मिलने से स्वदेशी एवं “वोकल फॉर लोकल” को बढ़ावा मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद शहर में बरेली हज सेवा समिति ने बैठक कर हज यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बैठक में हाजी यासीन कुरैशी, हाजी साकिब रजा खान, मोहसिन इरशाद, वसी अहमद वारसी, शान अहमद रजा, हाजी उवैस खान आदि मौजूद रहे।
कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेना जरूरी
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि हज यात्रा के इच्छुक लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लिया होना जरूरी है। हज यात्रा कोरोना प्रोटोकाल, दिशा-निर्देशों एवं मापदंडों के तहत होगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए इसके लिए हज मोबाइल ऐप को अपग्रेड किया गया है।