RGA न्यूज: एक-एक वोट रद होने से भाजपा व बसपा को लगा झटका

RGA न्यूज: लखनऊ

निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की 10 सीटों पर हुए मतदान में दो विधायकों के मत अवैध करार दे दिया। सही से वोट न डालने के कारण मत अवैध घोषित किए गए। इनमें एक वोट भाजपा व दूसरा बसपा का बताया जा रहा है। ऐसे में 398 वोटों की ही गिनती हुई। बता दें कि वोटिंग से पूर्व सभी प्रमुख दलों द्वारा अपने विधायकों को मतदान करने के तौर तरीके सिखाए गए। इसके बावजूद दो विधायक सही से वोट नहीं डाल सके, जिससे उनका वोट अवैध हो गया।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुल 403 सदस्य होते हैं, जिनमें से एक सदस्य का निधन हो गया है और जेल में होने की वजह से दो सदस्यों को वोट डालने की अनुमति न मिल सकी। निर्वाचन आयोग द्वारा दो सदस्यों के मत को खारिज किए जाने के बाद अब 398 सदस्यों के मतों पर ही चुनाव परिणाम आएंगे।

 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.