Oct
22
2018
By Praveen Upadhayay
RGA न्यूज़
बरेली:- सर्वधर्म सेवा समिति के तत्वाधान में सचिव प्रवीण उपाध्याय के नेतृत्व में अमृतसर में रावण दहन के समय जो बेदर्द हादसे में मरे लोगों को हेमू कल्याणी पार्क पर भावभीनी श्रद्धांजलि मोमबत्ती जलाकर मौन धारण कर प्रभु से उन लोगों की प्रार्थना की गई और साथ ही प्रार्थना की गई की उनके परिवार को इस दुख भरी घड़ी में प्रभु दुख सहने की शक्ति प्रदान करें इस अवसर पर सचिव प्रवीण उपाध्याय कानूनी सलाहकार पुनीत जौहरी, मनोज रस्तोगी, उपाध्यक्ष पंडित मेधाव्रत शास्त्री, ज्ञानेंद्र साहू ,अमित मिश्रा, राज बहादुर शर्मा, रोहित शर्मा ,सृष्टि उपाध्याय उपस्थित रहे।
News Category:
Place: