
RGA न्यूज
मेरठ: आज अपना दल (एस) जिला मेरठ के कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस के एनेक्सी मीटिंग हॉल में हुई।
सर्वप्रथम भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी एवं किसानों, कमेरों के मसीहा अपना दल के संस्थापक यश:कायी डा. सोनेलाल पटेल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर बैठक प्रारम्भ हुई।
पार्टी की संरक्षक केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य मा. आशीष सिंह पटेल जी के दिशा निर्देश पर संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया गया। पार्टी की नीतियों को समझाकर व सक्रिय सदस्य बनाकर विधानसभा कमेटियों का गठन करने पर जोर दिया गया।
आज पांच सक्रिय सदस्य बनाए गए तथा राशिद सिद्दिकी को दक्षिण विधानसभा का एवं फजल फारुखी को शहर विधानसभा क्षेत्र का युवा मंच का अध्यक्ष बनाया गया।
बैठक में सुधीर पंवार, मुनीश पटेल, मुरारीलाल, इन्दपाल मलिक, अलका पटेल, ठा. हरिसिंह, वीरेंद्र चौधरी, आजम हुसैन, लोकेश न्यायी, सन्नीलाल, वलीचंद पाल, दीपमालिका लोधी, अरविंद कुमार, आर.के.शर्मा, सुनील दत्त, अनिल ठाकुर, संजीव गुप्ता, शौकत अली, ओमप्रकाश राणा, पवन वर्मा, आरती लोधी, बबीता, प्रवीण ललसाना के अलावा बडी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।