![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20211102-WA0116.jpg)
भव्य दीपोत्सव एवं रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
RGA न्यूज़ ब्यूरो अवधेश शर्मा
फरीदपुर (बरेली)। किशोरचंद कन्या इंटर कॉलेज मैं दीपावली के पावन पर्व पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें दीप निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान पर क्रमशः पलक देवल, साक्षी एवं झलक ने प्राप्त किया वहीं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रबंधक महोदय एवम उपप्रबंधक महोदय जी ने शील्ड देकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्या डॉ बीनू सिंह ने छात्राओं निरंतर उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रहने का आशीर्वाद दिया। स्काउट शिविर के समापन अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्काउट संचालन कर्ताओं द्वारा कॉलेज प्रबंध समिति के प्रबंधक हरि प्रकाश अग्रवाल, उपप्रबंधक अनूप अग्रवाल और वरिष्ठ समाजसेवी एवम पत्रकार अमित तोमर एडवोकेट का स्काउट गाइड स्कार्फ़ पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे नृत्य, गायन आदि का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अंकुर सक्सेना ने किया उन्होंने बताया आज का युग प्रतियोगिता का युग है इसलिय हमारी शैक्षिणिक संस्था का उद्देश्य छात्राओं को भावी जीवन के लिए तैयार करना है। इस अवसर पर कॉलेज के प्रवक्ता कुंवरसेन, निमिषा पांडेय, सुभाष चंद्र, मुकेश गंगवार, कमलकांत, श्रद्धा मिश्रा, संगीता शर्मा, स्वेता शुक्ला, कु नेहा गुप्ता, रेखा सक्सेना, भूमिका, दिव्या एवं कु कोमल का विशेष योगदान रहा।