![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20211106-WA0088.jpg)
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली:- जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने अपनी टीम के साथ किला रेलवे क्रासिंग से लेकर अलखनाथ मंदिर गढ़ी पुलिस चौकी तक कि जर्जर सड़क पर अफसोस जताते हुए शीघ्र सड़क निर्माण की माँग नगर निगम से की,जनसेवा टीम से आसपास के लोग कई बार सड़क को लेकर शिकायत कर चुके है कि किला रेलवे फाटक से लेकर गढ़ी पुलिस चौकी तक की सड़क खुदाई सीवर लाइन की वजह स्व की गई थी सीवर लाइन का काम पूरा होने के बाद भी सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं, बड़े बड़े गड्ढे होने की वजह से आएदिन एक्सीडेंट हो रहे हैं और लोगों के चोटे लग रही हैं गड्डो में कीचड़ जमा हो जाती हैं अलखनाथ मन्दिर में जाने वाले श्रद्धालुओं को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं अभी दीपावली के पर्व पर भी लोगों को समस्या से जूझना पड़ा,यह सड़क नैनीताल को भी जाती हैं इस सड़क का बुरा हाल हो चुका है।गड्डो के कारण जाम ही जाम लग जाता हैं।यदि बारिश हो जाये तक सड़क पर जलभराव हो जाता हैं जलनिकासी के लिये नालियों की व्यवस्था भी चौपट हैं।इस इलाके में जलनिकासी के लिये नालियों का भी निर्माण हो।
अहमद खान टीटू ने कहा कि किला पुल के नीचे रेलवे लाइन की साइड वाली सड़क पिछले कई महीनों से बंद पड़ी हुई यहां की सड़क का तो बहुत ज़्यादा बुरा हाल हैं किला पुल निकट दूल्हा मियाँ के मज़ार के पास पुल की रेलिंग एक्सीडेंट में टूट चुकी हैं जबकि ये पुल सीधे दिल्ली को जोड़ती हैं प्रशासन इस पर जल्द ध्यान दे ताकि घटनाओं को रोका जा सकें,इन सड़कों की हालत गंभीर बीमारी की तरह बनती जा रही हैं, जल्द सड़क निर्माण न हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
अहमद खान टीटू,हाजी साकिब रज़ा खां,मोहित भरद्वाज,राहुल कुमार सिंह,लवी मैसी,डॉ सीताराम राजपूत,मोहसिन इरशाद,अजय गाबा आदि ने सड़को के निर्माण की मांग की।