सर्वे में लेखपाल द्वारा लापरवाही को लेकर किसान एकता संघ ने उप जिलाधिकारी से की मुलाकात

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा

बरेली:-;बेमौसम बारिश के कारण खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे सर्वे में लेखपालों द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर किसान एकता संघ का प्रतिनिधिमंडल उप जिला अधिकारी सदर कुमार धर्मेंद्र से मिला। किसान नेता डॉ रवि नागर ने बताया की गांव में लेखपाल सर्वे के लिए नहीं जा रहे हैं। लेखपालों द्वारा प्रशासन को अपने मनमाने ढंग से फर्जी सर्वे पेश किया जा रहा है। सर्वे में सिर्फ जो उनसे मिले झूले लोग हैं उनका फसलों के नुकसान को ही सम्मिलित किया जा रहा है। अन्य किसानों को फसलों का जो नुकसान हुआ है सर्वे में उनको सम्मिलित नहीं किया गया है। साथ ही अधिकांश गांव तो ऐसे हैं जहां पर अभी तक सर्वे के नाम पर लेखपाल पहुंचे ही नहीं हैं। इन अनियमितताओं को लेकर किसान एकता संघ ने मांग की है की सभी किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए क्योंकि जिले में बेमौसम बारिश के कारण सभी किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है अगर सर्वे मैं किसानों के साथ भेदभाव किया गया तो किसान एकता संघ मुआवज के लिए आंदोलन करने को मजबूर होगा। साथ में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, मंडल प्रभारी यशवीर यादव, तहसील अध्यक्ष अमरपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अमर सिंह, धम्म प्रिय आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.