RGA News
पाखण्डो और अलौकिक चमत्कारो का वैज्ञानिक समाधान निकाले युवा :विधायक बहेडी
विधायक बहेडी छत्र पाल गंगवार ग्राम प्रधान और प्रबंधन एम प्रसाद गंगवार ने बॉटे पुरस्कार
बहेडी:- विज्ञान एवं प्रौघोगिकी विभाग उ० प्र० शासन की शीर्ष वैज्ञानिक संस्था विज्ञान एवं प्रौघोगिकी परिषद उ०प्र० लखनऊ के निर्देशन मे जिला विज्ञान क्लब बरेली द्वारा विज्ञान लोकप्रिय करण हेतु कार्यक्रम अलौकिक चमत्कारो तथा अन्धविश्वासो मे छिपे विज्ञान प्रदर्शों प्रदर्शन वैज्ञानिक व्याख्या व प्रतियोगिताएं एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन विकास खण्ड बहेडी के श्री सालिक राम सरस्वती विघा मन्दिर इण्टर कॉलेज बहेडी बरेली मे दिनांक 26 अक्टूबर 2018 को सम्पन्न हुआ कार्यक्रम मे विज्ञान प्रदर्शनी के साथ पोस्टर नाटक भाषण प्रश्नोत्तरी वैज्ञानिक व्याख्यान हुए मुख्य अतिथि छत्र पाल गंगवार माननीय विधायक बहेडी ने दीप प्रज्जवलित कर विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया एवं सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा समाज मे फैल रहे पाखण्डो और अलौकिक चमत्कारो का वैज्ञानिक समाधान कर नवीन भारता का निर्माण करे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जय जवान जय किसान के साथ के साथ जय विज्ञान का नारा देकर वैज्ञानिक क्रान्ति की विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान श्री पोप राम ने वैज्ञानिक प्रसंगो को सुनाकर उत्साह भर दिया इस अवसर पर विद्यर्थियों ने सरस्वती वन्दना के साथ कई संस्कृतिक कार्यक्रम किए विज्ञान नाटको मे डिजीटल इण्डिया प्रथम एवं स्वच्छ भारत द्वित्तीय रहा विद्यर्थियों ने स्मार्ट पार्किंग सोलर एनर्जी स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत वैज्ञानिक चमत्कारो पर विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए जिन को मा०विधायक नकद राशि के साथ पुस्तके प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया विज्ञान प्रोश्नोतरी मे मो अजीज रश्मि पुष्पा राजेश कुमार एवं विज्ञान भाषण मे राजेश कल्पना राजवीर को पदक पहनाकर सम्मानित किया गया विज्ञान पोस्टर मे गुरु नानक इण्टर कॉलेज बहेडी की शिवा पुष्पा श्री सालिक राम इण्टर कॉलेज की मंजू एवं दीक्षा सरस्वती विघा मन्दिर नवी वक्श की श्रष्टि एवं नालेज एकेडमी के यश पाल डॉ अम्बेडकर उ०मा० वि भौरिया की अर्चना आन्नद मैमोरियल इण्टर कॉलेज की रश्मि प्रथम रही वरिष्ठ विज्ञान संचारक सुरेन्द्र पाल शर्मा ने अलौकिक चमत्कारो का प्रदर्शन कर विद्यर्थियों को मंत्र मुग्ध कर दिया उन्होने विज्ञान ज्योति श्वसन आग खाना नारियल पर आधारित प्रयोग किए एवं अन्धविश्वास से दूर रहने की शपथ कराई कार्यक्रम में विपुल मिश्रा राहुल कठेरिया शिरीश शर्मा खेम पाल महेंद्र पाल अवधेश सोमपाल लवलेश कुमार अपूर्वा आदि का प्रशंसनीय योगदान रहा इस अवसर पर विद्यर्थियों के साथ ज्वाला प्रसाद झाझन लाल सहित सैकडो नागरिक उपस्थित रहे स्वागत प्रधानाचार्य खूब करन लाल एवं आभार प्रबन्धक एस प्रसाद ने किया संचालन डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने किया।