बरेली,दरगाह नासिर मियां में कल से उर्स शुरू

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

बरेली:- साबरी नासरी ख़िदमत ए खल्क सोसायटी ने साबरी झण्डा व उर्स का प्रोग्राम को लेकर बैठक की गई,इस सम्बंध में मस्जिद नोमहला स्थित दरगाह नासिर मियां परिसर में सूफी वसीम मियां साबरी नासरी की कयादत में बैठक की गई,

बैठक को सम्बोधित करते सोसायटी के सचिव शाने अली कमाल मियां साबरी नासरी ने कहा कि 28 वां साबरी झण्डा पैदल क़ाफ़िला बरेली शरीफ़ से 27 अक्टूबर को कलियर शरीफ़ के लिये रवाना होगा,26 अक्टूबर को बाद नमाज़े जुमा हज़रत मौलाना ख़्वाजा फैजान अहमद नासरी साबरी के कुल शरीफ़ की रस्म अदायगी असर की नमाज़ के बाद  5 बजे होगी,प्रोग्राम की ज़ेरे सरपरस्ती हज़रत अल्हाज ख़्वाजा सुल्तान अहमद नासरी साबरी,हज़रत शाह अली एजाज कुद्दुसी साबरी,हज़रत सय्यद हाफ़िज़ मेराज हुसैन साबरी आदि की रहेगी,

27 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे 150 अक़ीदतमन्दो का पैदल साबरी झंडे का क़ाफ़िला अपने परम्परागत रास्ते बरेली कोतवाली, कुतुबखाना,बड़ा बाजार,किला,फतेहगंज पश्चिमी, कस्बा मिलक,रामपुर,मुरादाबाद, नूरपुर,नहटौर,नज़ीमाबाद, हरिद्वार,ज्वालापुर होता हुआ 7 नवम्बर को हज़रत नोगजे पीर बाबा के मज़ार पर कलियर शरीफ़ पहुँचेगा,वही क़याम के बाद 8 नवम्बर को सुबह हज़रत मंसूर एजाज कुद्दुसी साबरी के दस्ते मुबारक़ से मज़ारे पाक पर बरेली के परचम कुशाई से साबिर पाक के उर्से मुबारक़ का आगाज़ होगा,सभी लोगो को प्रोग्राम की आम दावत दी गई है,उर्स की तैयारिया शुरू हो चुकी हैं।

बैठक में समाजसेवी पम्मी वारसी,मो ऐराज अंसारी,हाजी ताहिर,शाहिद रज़ा नूरी,अतीक साबरी, मेराज साबरी, रिज़वान साबरी, दिलशाद साबरी, कल्लन,रिज़वान बरकाती,सलीम, मो हनीफ़,वकील अहमद,इस्लाम साबरी,रेहान साबरी,फिरोज साबरी,शाहिद साबरी आदि बड़ी तादात में अक़ीदतमन्द मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.