![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
बरेली:- जिलाधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान पाया कि टीकाकरण की स्थित लक्ष्य के अनुरूप काफी कम है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि टीकाकरण के साथ-साथ प्रसव संस्थागत कराये जाने हेतु सभी ए0एन0एम0 व आशा अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर महिलाओं को चिन्हित करें। जिलाधिकारी ने कुष्ट रोग, अन्धता निवारण, परिवार नियोजन,सास बहु सम्मेलन, आदि की समीक्षा करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सास बहु सम्मेलन सभी ग्राम पंचायतों में 24 नवम्बर तक कराये जाये तथा इस प्रचार-प्रसार उचित ढंग से किया जाये। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग करें। उन्होंने एम0ओ0आई0सी0 व डाक्टर अपने-अपने क्षेत्र के अस्पतालों का निरीक्षण करें जिसमें साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के साथ भर्ती गर्भवती म.िहलाओं का नाम ,पता आदि की जाॅच करें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सभी सी0एच0सी0 व पी0एच0सी0 पर दवाईयाॅ उपलब्ध रहें। इसके साथ ही सी0एच0सी0 व पी0एच0सी0 पर जो भी वजट आवन्टन हुआ है उसे जिस मद में खर्च होना है उसी मद में खर्च किया जाये। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के अन्र्तगत मा0 प्रधानमंत्री जी के पत्र प्राप्त हुये हैं उनको जिम्मेदारी के साथ परिवारों में वितरण करायें। उन्होंने कहा कि 102, 108 एम्बुलेन्स की स्थिति में सुधार लाया जाये। जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के अन्र्तगत लाभार्थियों व आशाओं का भुगतान कोई भी पेन्डिंग में न रहे। यदि किसी कारण भुगतान नही किया गया है तो ऐसे प्रकरणों का तत्काल निस्तारण किया जाये। उन्होंने सभी एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिये कि मानक के अनुसार अपने-अपने भ्रमण रिपोर्ट निर्धारित तिथि में उपलब्ध करायी जाये। यदि किसी की रिपोर्ट में अनिमितता पायी जाती है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सतेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिलाधिकारी कार्यक्रम अधिकारी, एम0ओ0आई0सी सहित सभी संबंधित उपस्थित रहे।
----------