एसपी ग्रामीण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुजरिम का किया खुलासा

Praveen Upadhayay's picture

RGA News bly

बरेली:- एसएसपी ग्रामीण ने की अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता ग्राम बलिया रोड पर जय प्रकाश उर्फ जगतपाल गुप्ता पुत्र देवी चरण गुप्ता निवासी सिग थरा थाना वजीरगंज जिला बदायूं निवासी मणिनाथ थाना सुभाष नगर जिला बरेली की हत्या के संबंध में मृतक के साले श्री ने लाल गुप्ता पुत्र श्री मेवाराम गुप्ता निवासी अलीगंज जिला बरेली की तहरीर के आधार पर थाना भमोरा मैं पंजीकृत किया गया पुलिस द्वारा मृतक के पीएम कराने जाने के पश्चात मृतक की मृत्यु का कारण से पिछले हिस्से में चोट मारकर हत्या कर ना पाया गया अशोक तो मनोज कुमार गुप्ता पुत्र सतीश कुमार गुप्ता निवासी उमरिया जिला बरेली से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसे जुर्म कबूल करते हुए बताया कि दिनांक 14 2018 की शाम को जापान उर्फ जगतपाल मृतक के साथ देवचरा बलिया मार्ग पर स्थित बगिया में बैठकर शराब पी रहा था शराब पीते हुए जय प्रकाश उर्फ जगतपाल को गाली गलौज करने लगा था उसकी भाभी के संबंध में उल्टी सीधी बात करने लगा था अपनी भाभी एवं मृतक के अवैध संबंध के बारे में पहले से मालूम था उसकी बातें सुनकर उसने अपने पास पड़ी तो उठाकर मृतक के सिर में पिछले हिस्से में मार दी जिस की उसकी मौत हो गई लेकर बलिया के खेतों की तरफ भाग गया जहां ईट किसी खेत में फेंक दी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.