शाहजहांपुर में कर्मचारियों की लापरवाही से पोस्टमार्टम हाउस पर बदले शव, हैरान हुए परिजन, जताई नाराजगी

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

शाहजहांपुर में पोस्टमार्टम पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से दो शव बदल गए। स्वजन ने जब घर ले जाकर शव देखे तो पहले ताे वह हैरान र

 : शाहजहांपुर में कर्मचारियों की लापरवाही से पोस्टमार्टम हाउस पर बदले शव

बरेली,: शाहजहांपुर में पोस्टमार्टम पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से दो शव बदल गए। स्वजन ने जब घर ले जाकर शव देखे तो पहले ताे वह हैरान रह गए। जिसके बाद वह वापस पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने कर्मचारियों से नाराजगी जताई। ऐसे में वह एक दिन बाद अपने प्रियजन की अंत्येष्टि कर सके।

मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के पृथ्वी नगला उर्फ नगरिया गांव निवासी सूरजपाल गंगवार शुक्रवार को बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के अमृतपुर अपने रिश्तेदार की अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे थे। मीरानपुर कटरा-जलालाबाद राजमार्ग स्थित रामनगर कालोनी के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया था। वहीं तिलहर थाना क्षेत्र के पिंगरा-पिंगरी गांव निवासी शिवांशु पाल की भी शुक्रवार सुबह हादसे में मौत हो गई थी। शिवांशु जलालाबाद मंडी में बीज के लिए आलू लेने जा रहे थे। दोनों शवों का शुक्रवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम हु

पाेस्टमार्टम हाउस पर बदले शव 

जहां दोनों के शव बदल गए। पिंगरी-पिंगरा गांव निवासी शिवांशु के स्वजन ने बदला हुआ शव देख वापस पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। स्वास्थ्यकर्मियों को जब इसके बारे में जानकारी दी तो वह दंग रह गए। आनन-फानन में सूरजपाल के स्वजन से संपर्क किया। उन्हें शव बदला होने की जानकारी दी। जिसके बाद वह भी शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। दोनों के स्वजन ने कर्मचारियों से नाराजगी जताई। शाम हो जाने की वजह से अंत्येष्टि शनिवार को क

वाहन चालक ने कर दिया था जाने से इन्का

सूरजपाल के स्वजन 1500 रुपये किराया देकर शव लेकर घर पहुंचे थे। जब वाहन चालक से दोबारा शाहजहांपुर चलने के लिए कहा तो उसने इन्कार कर दिया। लोगों के समझाने के बाद वह दोबारा 1300 रुपये लेने के बाद ही शव लेने पहुंचा।

मानवीय चूक से शव बदल गया होगा। फिलहाल इस तरह की जानकारी न ही कर्मचारियों ने दी और न ही किसी मृतक के स्वजन ने किया। पोस्टमार्टम पर जिन कर्मचारियों की ड्यूटी रहती है उन्हें गंभीरता से ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया जाएगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.