![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News bly
बरेली:- 13 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा जी बरेली में टी सीरीज भजन गायक एवं कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री सत्य प्रकाश सत्यम जी ने बताया बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर पर कथा स्थल प्रांगण में आ रहे हैं लखबीर सिंह लक्खा जी 12 नवंबर को बरेली पहुंच जाएंगे 13 नवंबर रात 9:00 बजे से मंदिर प्रांगण में भजन की शुरुआत करेंगे जागरण प्रभु इच्छा तक चलेगा आयोजक सुनील खत्री ने बताया कि बरेली में लखबीर सिंह लक्खा जी का जागरण नौवीं बार है और उनके साथ पन्ना गिल उनके बेटे वह भी टी सीरीज भजन गायक वह भी आएंगे संरक्षक श्री राम गोपाल मिश्रा ने बताया भजन रूपी रसगंगा लखबीर सिंह लक्खा जी के भजनों में पूरी बरेली भजन रूपी रस गंगा में डूबेगी और मां के जयकारे गूंजेगे आयोजक रजनीश सक्सेना ने बताया की गंगा बचाओ बेटी बचाओ अभियान तहत लखबीर सिंह लक्खा जी शपथ दिलाएंगे आयोजक कमल बिग ने बताया कि लखबीर सिंह लक्खा जी का बरेली से ज्यादा लगाव है प्रेस वार्ता में मुख्य आयोजक सत्य प्रकाश सत्यम जी संरक्षक राम गोपाल मिश्रा जी आयोजक सुनील खत्री संरक्षक आईडी अरोड़ा जी संरक्षक अनिल अग्रवाल जी सीएल शर्मा जी रजनीश सक्सेना जी कमल बिग सौभाग्य सक्सेना कवि रोहित डॉ मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।