RGANEWS
दीपावली से पहले एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। इस बार भी घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में गैस कंपनियों ने बड़ा इजाफा किया है। रसोई गैस सिलेंडर के बाजार भाव में 60.50 रुपए की और कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 95 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दामों में हुए इस इजाफे के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 1000 के नजदीक यानी 977.50 रुपए का हो गया है। यह अभी तक उपभोक्ताओं को 917 रुपये का पड़ रहा था। बीते माह 1580 रुपये में मिलने वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए दुकानदारों व करोबारियों को अब 1675 रुपए चुकाने होंगे।
छह माह से लगातार बढ़ रहे दाम
बीते छह माह से लगातार एलपीजी सिलेंडर के दाम आसमान चढ़ते जा रहे हैं। इस दौरान घरेलू गैस सिलेंडर के बाजार भाव में 291 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं बीते 6 माह में कमर्शियल सिलेंडर 430 रुपये महंगा हो गया है।
खातों में जाएगी 471.75 रुपए की सब्सिडी
घरेलू गैस सिलेंडर पर उपभोक्ताओं को 471.75 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। 977.50 रुपये का सिलेंडर खरीदने के बाद उपभोक्ताओं के बैंक खातों में 471.75 रुपये की सब्सिडी जाएगी।