![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News देहरादून
देहरादून:- मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में तेज हवाएं चलने के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही 3500 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के आसार भी जताए गए हैं। इधर, देहरादून में रविवार को बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं गर्जना के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटों में तापमान गिर सकता है। ऊंचाई वाले स्थानों में हिमपात होगा और वहां से चली झौंकेदार हवाएं मैदानी इलाकों में ठंड बड़ा देंगी। देहरादून में भी रविवार को हल्की बारिश हो सकती है। तापमान न्यूनतम 14 डिग्री और अधिकतम 26 डिग्री रह सकता है। उधर, शनिवार को राजधानी समेत कई जगहों पर बारिश से ठंडक बढ़ गई।