![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज: मीरगंज /बरेली
कंपनी कमांडर की सतर्कता से पशु चोरी करने जा रही पिकअप गाड़ी व ड्राइवर सहित गिरफ्तार पांच पशु बरामद
होमगार्ड कंपनी कमांडर मनोज शर्मा व प्लाटून कमांडर ने रात्रि में 12:00 बजे मीरगंज कस्बा ड्यूटी चेकिंग के दौरान अवंतिका पंप के पास बंद पड़े भट्टा के अंदर एक पिकअप गाड़ी दिखाई दी कंपनी कमांडर ने गाड़ी के पास जाकर ड्राइवर पूछना चाहा कैसे खड़े हो तो गाड़ी ड्राइवर भागने लगा कंपनी कमांडर ने दौड़कर ड्राइवर को पकड़ा लिया
पिक अप ड्राइवर ने बताया कि मुझको रात में 3:00 बजे नगरिया नल चौराहे के पास बंद पड़े धर्म कांटे से 5 पशु भरकर रामपुर ले जाने हैं इसकी सूचना कंपनी कमांडर ने तत्काल प्रभारी निरीक्षक मीरगंज को दी उन्होंने कंपनी कमांडर के साथ कस्बा चौकी इंचार्ज उमेश कुमार व फोर्स को भेजा तो देखा बंद पड़े धर्मकांटे के पास पांच पशु जंगल में वधे हैं पुलिस को देख पशु चोर जंगल में फरार हो गए
पांचों पशु नगरिया नल के ग्रामीणों के हैं