आपदाओं से बचाव के लिए किया मॉकड्रिल का आयोजन

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा

बरेली। 59 वे स्थापना दिवस के अवसर पर नागरिक सुरक्षा कोर बरेली द्वारा शनिवार को तिलक इण्टर कॉलेज किला बरेली में आपदा से बचाव के उपाय को किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपनियंत्रक आर के मिश्रा रहे । कार्यक्रम के शुभ आरम्भ में वरिष्ठ पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर किया गया। इस मॉकड्रिल का निर्देशन सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डांगर तथा दिनेश यादव वरिष्ठ प्रभागीय वार्डन सिविल लाइंस प्रभाग द्वारा किया गया। मॉकड्रिल आपदा प्रबंधन में वनमैन ह्यूमन चेयर क्रमशः, फायर मेन लिफ़्ट, चेयर नॉट, पट्रोल आग , लकड़ी की आग, को उपकरणों की सहायता से बुझा कर दिखाया गया। इसी में रस्सी से दो तीन मंजिल ऊपर से केजुयल्टी को महिला वार्डन्स ने बहुत ही सलीके से उतारा। इस मॉकड्रिल में भाग लेने वाले वार्डन्स का उत्साह वर्धन चीफ वार्डेन राजीव शर्मा द्वारा किया गया। स्टाफ ऑफिसर टू फायर हरीश भल्ला ने बहुत ही मेहनत से किया। कार्यक्रम के अंत मे डॉ हरिओम मिश्रा वरिष्ठ डिविजनल वार्डेन अलखनाथ प्रखंड ने दिया और भाग लेने वाले वार्डन्स को बधाई भीदी ।इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले रंजीत वशिष्ठ, मानस पंत, उस्मान नियाज, कलीम हैदर सैफी, अनिल कुमार शर्मा, गीता शर्मा, आशिया अली, सुनील यादव, सदेश कुमारी,जगदीश प्रसाद, कमलजीत सिंह, फिरोज हैदर, अनूप शर्मा, साबिर हसन, कमलेश वर्मा, विशाल सक्सेना, सहित सम्मानित वार्डेन उपस्थित रहे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.