कोरोना के संकट से ट्रेन रिजर्वेशन पर असर, टूर प्लान भी हो रहे

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

Coronavirus Variant पिछले दो वर्षों से मंदी की मार झेल रहे टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी संचालकों की बुकिंग पर इसका असर पड़ने लगा है। अब ट्रेनों व अन्य वाहनों की बुकिंग काफी कम हो गई है। ट्रेनों व टूरिस्ट प्लानिंग की बुकिंग अब थम सी गई 

कोरोना वैरिएंट के कारण ट्रेनों व टूरिस्ट प्लानिंग की बुकिंग अब थम सी गई है।

आगर। कोरोना-ओमिक्रोन की दहशत के बाद अब क्रिसमस व नव वर्ष पर बाहर घूमने जाने वाले लोगों के प्लान में बदलाव होने लगे हैं। आनलाइन रेलवे की बुकिंग की गति भी अब धीमी पड़ गई है। इसका सीधा असर रेलवे की आनलाइन बुकिंग और टूर आपरेटर्स पर पड़ता दिखाई देने लगा 

पिछले दिनों मथुरा में मिले कोरोना के नए मामलों के बाद से ही लोग सजग दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में पिछले दो वर्षों से मंदी की मार झेल रहे टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी संचालकों की बुकिंग पर इसका असर पड़ने लगा है। ओमिक्रोन व कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नववर्ष पर छुट्टियां बिताने के लिए नैनीताल, शिमला- मंसूरी, मनाली, धर्मशाला, जम्मू कश्मीर, हरिद्वार-ऋषिकेश आदि स्थानों के लिए अब तक तेजी से की जा रही ट्रेनों व टूरिस्ट प्लानिंग की बुकिंग अब थम सी गई है। लोगों ने आशंका जताई है कि जनवरी व फरवरी में यह लहर चरम पर होगी। यही कारण है कि अब ट्रेनों व अन्य वाहनों की बुकिंग काफी कम हो गई है

नव वर्ष पर जम्मू, हिमाचल व उत्तराखंड के लिए कई बुकिंग एडवांस की जा चुकी हैं लेकिन ओमिक्रोन व कोरोना की इस लहर का असर अब ट्रेवलिंग के व्यवसाय पर पड़ने लगा है। फिलहाल जम्मू की एक एडवांस बुकिंग पार्टी ने दहशत के कारण रद कर दी है।

नजीर, टूर-ट्रेवल्स संचालक

अभी तक आगामी जनवरी व फरवरी के लिए लोग टूर प्लान कर रहे थे। व्यवसाय की दृष्टि से अच्छा रिस्पांस मिल रहा था, लेकिन पिछले 10-15 दिनों में नई बुकिंग के लिए आने वाले ग्राहकों की संख्या लगभग शून्य पर आ चुकी है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.