युवक ने बड़ी बहन का सिर काटा और लेकर पहुंच गया थाने

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

Honour Killing एक युवक ने अपनी मां के साथ मिलकर बड़ी बहन का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद उस सिर के साथ सेल्फी लेकर उसे परिचितों के वाट्सएप ग्रुप में साझा किया। पुलिस मामले की जांच कर रह

युवक ने बड़ी बहन का सिर काटा और लेकर पहुंच गया थाने। फाइल फोटो

औरंगाबाद। महाराष्ट्र में दिल दहला देने वाली वारदात में 18 साल के एक युवक ने अपनी मां के साथ मिलकर बड़ी बहन का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद उस सिर के साथ सेल्फी लेकर उसे परिचितों के वाट्सएप ग्रुप में साझा किया। जान गंवाने वाली युवती का कुसूर बस इतना था कि उसने अपनी मर्जी से शादी की थी। पुलिस ने हत्या करने वाले मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, घटना रविवार दोपहर बाद की है। औरंगाबाद की वैजापुर तहसील के गोयगांव में संकेत एस मोते (18) ने मां शोभा एस मोते (40) के साथ मिलकर बहन की हत्या की। सेल्फी लेने, वाट्सएप ग्रुप पर फोटो शेयर करने और सिर को लेकर कुछ देर घूमने के बाद दोनों ने नजदीक के थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस को शुरुआती जांच में आनर किलिंग का मामला होने का पत

जानें, क्या है मामला

पता चला है कि संकेत की बड़ी बहन कीर्ति (19) अपने ही गांव में रहने वाले प्रेमी अजय (23) के साथ बीती 21 जून को बिना बताए घर से चली गई थी। बाद में उन्होंने पुणे के अलांदी में शादी कर ली और वहीं पर रहने लगे। इस घटना को लड़की के परिवार वालों ने अपने अपमान के तौर पर लिया। कुछ दिन पहले कीर्ति और अजय वापस गांव लौटे थे। जानकारी मिलने पर भाई संकेत और उसकी मां कीर्ति से मिलने उसके ससुराल वाले घर में गए। शुरुआत में उन्होंने जताया कि वे रिश्ते में आई कड़वाहट को भूल चुके हैं और उनकी तरफ से सब सामान्य हो गया है। कुछ देर बाद कीर्ति जब उनके लिए चाय-नाश्ता बनाने के लिए रसोईघर में गई, तब मां और भाई भी पीछे-पीछे वहां पहुंच गए। वहां पर मां और भाई ने कीर्ति को गिरा लिया। मां ने बेटी कीर्ति के पैर पकड़े तो भाई संकेत ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन काट दी। इसके बाद मां-बेटे कटी हुई गर्दन लेकर थाने पहुंचे और वहां उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया। पति अजय की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.