RGA News देहरादून
दीपावली के पवित्र पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम में भगवान शिव की पूजा अर्चना करेंगे। वे बुधवार की सुबह देहरादून पहुंचने के बाद हर्षिल गए। वहां पर उन्होने जवानों का हौसला बढ़ाया। इसके साथ ही, पीएम ने सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत और आईटीबीपी के डीजी से मुलाकात की। अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री सुबह पौने दस बजे केदारधाम पहुंचेगे। पूजा अर्चना के बाद वो केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का मुआयना करेंगे।
मंगलवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियों की रिपोर्ट दी। उन्होंने बताया कि वीआईपी हैलीपेड से मंदिर तक के मार्ग से बर्फ को लगातार हटाया जा रहा है। विधिवत पूजा-अर्चना के बाद प्रधानमंत्री स्थलीय पुर्ननिर्माण कार्यो का निरीक्षण करेंगे।
मुख्य सचिव ने बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री मंदिर परिसर में स्थित अतिथि गृह में पुर्ननिर्माण कार्यो से संबंधित एक वीडियो प्रस्तुतिकरण भी देखेंगे। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को सभी तैयारियों को फूलप्रुफ रखने के निर्देश दिए हैं। दूसरी तरफ, मंगलवार को काबीना मंत्री प्रकाश पंत, प्रोटोकाल राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, प्रदेश भारी श्याम जाजू ने भी केदारधाम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।