RGA न्यूज गाजियाबाद
बिजली बचत के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही उजाला स्कीम के तहत अब पोस्ट ऑफिस से भी एलइडी बल्ब मिलेंगे। इसके लिए गाजियाबाद पोस्टल डिवीजन के कुल 13 पोस्ट आफिस को अधिकृत किया गया है। अगले सप्ताह से उपभोक्ताओं के लिए इन पोस्ट आफिसों पर यह बल्ब उपलब्ध होंगे। बिजली बचत के लिए सरकार की उजाला स्कीम बिजलीघरों से निकलकर पेट्रोल पंप पहुंची थी।
यहां एलइडी बल्ब की बिक्री शुरू करने के बाद विद्युत विभाग ने अपने कदम पोस्ट आफिस की ओर बढ़ाए हैं। इसके लिए गाजियाबाद पोस्टल डिवीजन के 13 डाकघरों को अधिकृत किया गया है। इनमें गाजियाबाद हैड पोस्ट आफिस, हापुड, नोएडा, गढ़मुक्तेश्वर, शिप्रा सन सिटी, साहिबाबाद, मोहननगर, गाजियाबाद सिटी, कविनगर, नॉलेज पार्क, दादरी, बाबूगढ़ व मोदीनगर शामिल हैं।