राष्ट्र जागरण युवा संगठन ने मनाया अनाथ बच्चो के साथ दीपोउत्सव

Praveen Upadhayay's picture

 

राष्ट्र जागरण युवा संगठन के द्वारा दीवाली के अवसर पर आर्य समाज अनाथालय बरेली में दीपोत्सव  कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम में अनाथालय परिसर में भारत का नक्शा बनाकर उसमे 1100 दीपो को जलाकर रोशनी के पर्व को अनाथ बच्चो के साथ मनाया जिसमे संगठन के सदस्यों ने बच्चो को मिष्ठान , फल , विस्कीट , पटाखे वितरण कर उनके साथ दीपावली का त्योहार मनाया इस अवसर पर विथरी विधायक पप्पू भरतोल ने कहा हम सब को प्रत्येक त्योहार गरीब अनाथ  लोगो के साथ ही मनाना चाहिए कार्यक्रम सयोंजक सौरभ शर्मा ने कहा कि संगठन प्रत्येक वर्ष अपने सभी कार्यक्रमो को अनाथ बच्चो के साथ मानता है व इससे हमें बच्चो को खुश देखकर आंतरिक प्रशनता होती है कार्यक्रम में  राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन शंकर शर्मा , राष्ट्रीय महासचिव अमित भारद्वाज , सचिन श्याम भारतीय , निखिल शर्मा , संजू भैया , आकाश सक्सेना , बलराम कश्यप , आलोक सक्सेना , आकाश सक्सेना , गौरव गुप्ता , अंकित पाठक , अनिल मिश्रा , अनुराग महरोत्रा , दिव्या गुप्ता , अंकित जोहरी , शुशील भास्कर , पंकज बोष , आदि उपस्थित रहे ।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.