फतेहपुर के स्कूल परिसर में गैस री-फिलिंग से वैन में लगी आग, दमघोंटू धुएं में फंसे बच्चों की बची जान

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

नगर के जहानपुर में स्थित इंटर कालेज स्कूल परिसर में मंगलवार को दोपहर करीब ढाई बजे छुट्टी के बाद बच्चों को घर ले जाने के लिए दो वैन स्कूल परिसर में आकर खड़ी हुई। वैन चालक ने एक वैन में एलपीजी सिलिंडर से गैस भरनी शुरू की

आरएसजी इंटर कालेज बिंदकी में एलपीजी रिफलिंग दौरान लगी आग।

फतेहपुर,। कोतवाली के जहानपुर मोहल्ले में स्थित आरएसजी इंटर कालेज स्कूल परिसर में खड़ी वैन में री-फिङ्क्षलग के दौरान आग लगने से भगदड़ मच गई। उस समय स्कूल के  भीतर 100 से अधिक छात्र फंस गए। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन आग से दो वैन, बाइक व दो साइकिलें जल गई। आग लगने से वैन के टायर फटने और शीशे टूटने की आवाज दूर तक गई और काला धुआं एक किमी दूर तक फैल गया। जिससे आस पास रहने वाले पुरुष, बच्चे व महिलाएं घरों के बाहर आ ग

नगर के जहानपुर में स्थित इंटर कालेज स्कूल परिसर में  मंगलवार को दोपहर करीब ढाई बजे छुट्टी के बाद बच्चों को घर ले जाने के लिए दो वैन स्कूल परिसर में आकर खड़ी हुई। वैन चालक ने एक वैन में एलपीजी गैस सिलिंडर से वैन में लगे सिलिंडर में गैस भरनी शुरू की। तभी अचानक वैन में आग लग गई और आग की चपेट में दोनों वैन आ गई। प्रचंड आग से उठा धुआं आस पास फैल गया। 

एसडीएम ने मामले की बिठाई जांच:  एसडीएम अवधेश कुमार निगम ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए पूर्ति विभाग की टीम गठित कर दी गई है। वहीं सीओ योगेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि जांच कराई जा रही है। अवैध री- फिलिंग पाए जाने पर कार्रवाई होगी। 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.