![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANEWS
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) ने दीपावली के जश्न में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना पर जिला प्रशासन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सीपीसीबी ने पूछा है कि पटाखे बेचने के आदेश का उल्लंघन कैसे हुआ।
दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद से ही हवा की स्थिति बेहद खराब हो गई है जिसके लिए दिवाली के पटाखे जिम्मेदार बताए जा रहे हैं। अपने खत में सीपीसीबी के अध्यक्ष एसपी सिंह परिहार ने लिखा कि, नोएडा में अदालत के आदेश के बावजूद नॉन ग्रीन पटाखे बेचे और जलाए गए व सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन हुआ। इस मामले में सीपीसीबी ने सात दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है।
गाजियाबाद के डीएम ने भी थानाध्यक्षों से मांगा था जवाब
दीपावली के जश्न में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना पर जिला प्रशासन ने थानाध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डीएम के निर्देश पर जिले के सभी थानाध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसमें पूछा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की खुली अवहेलना पर क्यों न आपके ऊपर कार्रवाई कर दी जाए।
साथ ही पूछा जा रहा है कि आपके स्तर से 10 बजे के बाद भी आतिशबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। कुल कितने लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। इसका विस्तृत विवरण भी दें।