RGA news
उन दोनों के बीच जाने ऐसा क्या हुआ कि गुरुवार की शाम चार बजे दोनों में झगड़ा हुआ और फिर पहले गुस्से में पत्नी ने जहर खा लिया। बाद में नीलेश ने भी जहर निगल लिया। उन दोनों को इलाज के लिए पहले
पता चला है कि गुरूवार दोपहर उन दोनों के बीच हुआ था झगड़ा, गांव वाले भी स्तब
प्रतापगढ़,। एक दुखद घटना में गुरूवार रात कुछ ही समय पहले शादी रचाने वाले नव दंपती ने गुरुवार शाम जहर निगल लिया। पता चला तो उन्हें इलाज के लिए प्रयागराज स्थित एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर दोनों की मौत हो गई। इस घटना से परिवार के लोगों में कोहराम मचा है जबकि गांव के लोग सन्न हैं कि यह क्या हो गया।
दोपहर में झगड़ा, रात में मौत
कोहंड़ौर थाना क्षेत्र के (चिंगुड़ा़) सरायशंकर ग्राम सभा के रहने वाले मनीराम के बेटे नीलेश कुमार (22) ने अपने गांव की रोशनी (20) से छह माह पहले प्रेम विवाह किया था। उसके बाद से वे दोनों अपने घर पर रह रहे थे। उन दोनों के बीच जाने ऐसा क्या हुआ कि गुरुवार की शाम चार बजे दोनों में झगड़ा हुआ और फिर पहले गुस्से में पत्नी ने जहर खा लिया। बाद में नीलेश ने भी जहर निगल लिया। उन दोनों को इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर देख प्रयागराज स्थित एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। एसआरएन में रात नौ बजे दोनों की मौत हो गई
ऐसा नहीं करना चाहिए
सीओ सिटी अभय कुमार पांडेय के मुताबिक दोनों ने किस वजह से जहर खाया, इसकी जांच की जाएगी। फिलहाल उन दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रख दिया गया है। परिवार के लोग भी प्रयागराज में एसआरएन अस्पताल पहुंच गए। परिवार और रिश्ते के लोगों का कहना था कि कुछ भी हो, कैसा भी झगड़ा हुआ हो लेकिन नीलेश और रोशनी को ऐसा नहीं करना चाहिए था। आपस की कहासुनी को बातकर सुलझाना चाहिए था, तैश में आकर इस तरह से आत्महत्या करना कोई तरीका नहीं है। उन दोनों की इस हरकत ने सभी को गम में डुबो दिया है।