![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News मेरठ
कंकरखेड़ा बाईपास पर दरोगा एवं भाजपा पार्षद के बीच मारपीट प्रकरण अभी शांत नहीं हुआ कि रविवार को एक और बखेड़ा हो गया। किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नेता संजय त्यागी की ट्रैफिक पुलिस के एचसीपी से चालान काटने को लेकर हुई कहासुनी का वीडियो वायरल हो गया। इसमें भाजपा नेता कार्यकर्ताओं के साथ सरधना चौराहा पुलिस चौकी पहुंचे और एचसीपी पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए सत्ता की हनक दिखा
रविवार दोपहर करीब 12 बजे कंकरखेड़ा बाईपास स्थित सरधना पुलिस चौकी पर जाम लगा था। यातायात माह के तहत ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस के एचसीपी गोपाल ने जावेद निवासी बागपत का चालान काट दिया। आरोप है कि उनके पास हेलमेट नहीं था।
जावेद ने भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय त्यागी से फोन पर एचसीपी की शिकायत कर दी। इस पर वह दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ चौकी पहुंचे और एचसीपी पर भड़क गए। भाजपा नेता वीडियो में चेकिंग के नाम पर पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं, एचसीपी भाजपा नेता पर दबाव में लेने का आरोप लगा रहे हैं।