

RGA news
जनरल रावत की मौत से पूरा पहाड़ दुख में डूब गया है। पूर्व सैनिक लीग कार्यालय में पूर्व सैनिकों ने आधे झुके राष्ट्रीय ध्वज के नीचे दो मिनट का मौन रखा। लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप सेन ने रावत की बहादुरी साहस और पराक्रम की गाथा सुन
रावत की कमी देश को हमेशा खलती रहेगी। उनके बेबाक निर्णयों को हमेशा याद किया जाएगा
, हल्द्वानी : पूर्व सैनिकों ने चीफ आफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत व अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि देश ने निडर और साहसी लीडर खो दिया है। रावत की कमी देश को हमेशा खलती रहेगी। उनके बेबाक निर्णयों को हमेशा याद किया जाएगा।
गुरुवार को जगदंबानगर स्थित पूर्व सैनिक लीग कार्यालय में पूर्व सैनिकों ने आधे झुके राष्ट्रीय ध्वज के नीचे जनरल रावत की फोटो पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा। जनरल बिपिन रावत की पलटन में काम करने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप सेन ने रावत की बहादुरी, वीरता, साहस और पराक्रम की गाथा सुनाई। विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त मेजर जनरल इंद्रजीत सिंह बोरा ने कहा कि रावत के असामायिक मृत्यु से पूरे देश को जो क्षति हुई है, वह कभी पूरी नहीं हो सकती। पडोसी मुल्क चीन और पाकिस्तान भी जनरल रावत के अनुभव, उनकी रणनीति और बेबाक वक्तव्यों से घबराते थे। इस मौके पर कर्नल बीएस राना, कर्नल लक्ष्मण सिंह बजेठा, मेजर बीएस रौतेला, कमांडर एनएन त्रिपाठी, मेजर केएस महर, कप्तान जगदीश सिंह भाकुनी, कैप्टन प्रमोद शर्मा, कैप्टन थान सिंह सुयाल मौजूद रहे
राजकुमारी थी मधुलिका
1986 में बिपिन रावत के पिता के साथ सेवा का अवसर मिला। वह कोर कमांडर थे। मैं उनके आपरेशन का कर्नल जनरल स्टाफ था। वह बहुत सरल थे। उसके बाद बिपिन रावत के साथ काम किया। तभी मेरी जनरल रावत की पत्नी मधुलिका से भी मुलाकात हुई थी। मध्यप्रदेश में एक छोटी रियासत है, वह वहां की राजकुमारी थीं। यह बात मेजर जनरल इंद्रजीत सिंह बोरा ने श्रद्धांजलि सभा के दौरान
पूर्व सैनिकों की जुबानी
सीडीएस बिपिन रावत का असमय जाना दुखदायी है। उनकी कमी कभी पूरी नहीं होगी।
-प्रमोद शर्मा, कैप्टन (रि.)
--
बिपिन रावत के जाने से देश को आघात पहुंचा है। उनके निर्णय हमेशा याद रहेंगे।
-केएस राणा, कैप्टन (रि.)
--
देश के पहले सीडीएस अधिकारी का यूं चला जाना बड़ी क्षति है। उनका योगदान अमर रहेगा।
-बीएस रावत, मेजर (रि.)
--
सीडीएस बिपिन रावत देश की आन, बान और शान थे। उनका चले जाना देश को हमेशा खलेगा।
-जेएस भाकुनी, कैप्टन (रि.)
हर आंख नम, श्रद्धांजलि अर्पित की
सीडीएस समेत 11 लोगों की मौत से हर आंख नम है। हल्द्वानी में गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। हल्द्वानी बार एसोसिएशन ने 12 बजे शोक सभा की। स्वराज आश्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल व सुमित हृदयेश समेत कई लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। समाजवादी पार्टी की जिलाध्यक्ष डिंपल पांडे, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष राकेश बेलवाल, जन मिलन केंद्र में पूर्व सैनिकों, राष्ट्रीय मानव अधिकारी व सामाजिक न्याय आयोग के प्रदेश अध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर व प्रदेश महासचिव सलीम अहमद, देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ व सारथी फाउंडेशन समिति समेत दर्जनों राजनीतिक व समाजिक लोगों ने मृतक जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित
वहीं, भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, नगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी व सेना के 11 अन्य जवानों को श्रद्धांजलि दी। वहीं, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हाईडिल चौराहे पर कैंडल जलाई।