![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News bly
बरेली:- उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की महिला एवं बाल विकास सम्बन्धी संयुक्त समिति की उप समिति की मा0 उप सभापति डा0 संगीता बलवन्त, सदस्य विमला सिंह सोलकी, डा0 अनीता लोधी राजपूत, समिति अधिकारी आई0बी0 सिंह, सहायक अधिकारी श्री शिव कुमार तथा जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मण्डल स्तरीय विभागीय बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर मा0 उप सभापति ने आयुष्मान योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, जिला कारागार बरेली में बन्दियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के आरोग्य स्वास्थ्य एवं विकास के सम्बन्धित में संचालित कार्यक्रम एवं उपलब्ध करायी जा रही सुविधायें, एम्बुलेंस सेवाओं को स्थिति एवं दवाओं, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, छात्रवृत्ति वितरण, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता, अत्याचार उत्पीडन की दशा में आर्थिक सहायता, सामान्य वर्ग के निर्धन परिवारों की पुत्रियों की शादी योजना, आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण, आई0सी0डी0एस0 ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस का आयोजन व कुपोषण मुक्त गांव की समीक्षा, 181 महिला हेल्पलाइन योजना, उ0प्र0 रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष आदि की समीक्षा करते हुये सम्बन्धित मण्डलीय जिला स्तर अधिकारियों को निर्देश दिये कि पात्र व्यक्तियों को धरातल पर सरकार की योजना से वांचित न रहे। यह सरकार का उद्देश्य है।
मा0 उप सभापति महोदया ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि 148 आंगनबाडी केन्द्र अभी तक हैण्ड ओवर नही हुये है उन्हे सम्बन्धितों को जल्द ही हैण्ड ओवर कराये। मा0 उप सभापति ने कहा कि पैकेट में जो पुष्टाहार आता है किसी पैकेट में 18 किलो किसी में 20 किलो होता है इस पर सम्बन्धित एजेन्सी से वार्ता कर पैकेट में पूरा पुष्टाहार होना चाहिये। उन्होने कहा कि विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन की बहुत शिकायतें मिलती है कि पेंशन नही मिल रही है उन्होने निर्देश दिये कि ऐसे पात्र व्यक्ति पेंशन से छुटना नही चाहिये इसके लिये कैम्प लगाकर पात्रों को लाभ दिलवाये। उन्होने कहा कि 102, 108 एम्बुलेंस के द्वारा मरीजो को लाया जाता है इसका सत्यापन कराया जाये।
मा0 उप सभापति महोदया ने कहा कि बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं में गर्भवती महिलाओं को समय से भोजन नही मिलता है इसकी शिकातय है इसको चेक कर सभी मुख्य चिकित्साधिकारी ऐसे स्वास्थ्य केन्द्रों को चेक कर सम्बन्धितों के विरुद्ध कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि समिति के द्वारा बरेली व बदायूं में निरीक्षण के दौरान बहुत से स्वास्थ्य केन्द्रों पर गन्दगी मिली जिस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। सभी बी0एस0ए0 को निर्देश दिये कि स्कूलों में माध्यान भोजन मानक अनुसार नही दिया जा रहा है जो कि बच्चे कल का भविष्य है। बच्चों को सही भोजन मानक अनुसार दिया जाये। छात्र/छात्राओं को स्वेटर जल्द ही वितरित किये जाये।
बैठक में मण्डल के सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित थे।