आंबेडकर विवि के दीक्षा समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे उपमुख्यमंत्री

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

Initiation Ceremony इस बार किसी को नहीं दी जाएगी मानद उपाधि। 19 दिसंबर को होगा पूर्वाभ्यास कालेजों में होगा सजीव प्रसारण। जेपी सभागार में होने वाले समारोह में 45 छात्रों को पीएचडीआठ छात्रों को डीलिट छह छात्रों को चल वैजयंती और कुल 108 पदक प्रदान किए जाएं

आंबेडकर विवि के दीक्षा समारोह के विशिष्ट अतिथि उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा होंगे।

आगरा। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 21 दिसंबर को होने वाले 86वें दीक्षा समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को बृहस्पति भवन में हुई। समारोह के विशिष्ट अतिथि उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा होंगे। बैठक में फैसला लिया गया कि इस साल किसी को भी मानद उपाधि प्रदान नहीं की जाएगी।

जेपी सभागार में होने वाले समारोह में 45 छात्रों को पीएचडी,आठ छात्रों को डीलिट, छह छात्रों को चल वैजयंती और कुल 108 पदक प्रदान किए जाएंगे। समारोह का पूर्वाभ्यास 19 दिसंबर को किया जाएगा। बैठक में फैसला लिया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा नवनिर्मित और जीर्णोद्धार किए गए पांच भवनों का लोकार्पण राज्यपाल द्वारा किया जाएगा। राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा पोषित 20 बालक-बालिकाओं को उपहार स्वरूप एक-एक स्कूल बैग ,छह प्रेरक पाठ्यपुस्तकें, छह कापियां, पेन, पेंसिल आदि प्रदान किए जाएंगे। पदकधारकों के स्वजन विश्वविद्यालय के अतिथि गृह के उद्यान में बैठेंगे। यहां से वे सजीव प्रसारण के माध्यम से अपने बच्चों को पदक प्राप्त करते हुए देखेंगे। कालेजों में समारोह का सजीव प्रसारण होगा, इसके लिए कालेजों को कुलसचिव की ओर से पत्र जारी किया जाएगा। समारोह के बाद कालेज प्रमाण स्वरूप उस प्रसारण की साफ्ट कापी विश्वविद्यालय में उपलब्ध कराएंगे। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी कुलपति प्रो. आलोक राय ने की। उनके साथ कुलसचिव संजीव कुमार, वित्त अधिकारी एके सिंह, परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव, प्रो. सुगम आनंद, प्रो. उमेश चंद शर्मा, प्रो. मनोज श्रीवास्तव, प्रो. प्रदीप श्रीधर, प्रो. अनिल वर्मा, प्रो. अजय तनेजा, प्रो.लवकुश मिश्रा, प्रो. वीके सारस्वत आदि उपस्थित रहे।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.