
RGA न्यूज
गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि साल 2019 में फिर मोदी सरकार आई तो राष्ट्रपति शासन लग जाएगा और फिर देश में भी चुनाव नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नाराज है, इसलिए वह चाहता है कि अगले चुनाव में भाजपा की सीटें घटे जिससे नितिन गडकरी को अगला प्रधानमंत्री बनाना आसान हो जाएगा।
शनिवार को विदर्भ यूथ फोरम की ओर से अकोला के स्वराज भवन में आयोजित एल्गार सम्मेलन को संबोधित करते हुए हार्दिक ने यह दावा किया। उन्होंने कहा कि देश में जवान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन पीएम मोदी को इसकी चिंता के बजाए यह चिंता है कि राज्यों में अपनी सरकार कैसे बनाएं।
उन्होंने विदर्भ के किसानों से अपील की कि वे आत्महत्या न करें। अपनी आवाज बुलंद करें। अब तक गुजरात की जेल में रहे हैं और फिर महाराष्ट्र की जेल में रहना पड़ा तो रहेंगे। सम्मेलन से पहले पटेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सत्ता परिवर्तन की बजाए व्यवस्था परिवर्तन के लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है।
दरअसल, गुजरात विधानसभा चुनाव में मात खाने के बाद हार्दिक पटेल महाराष्ट्र में सक्रिय हुए हैं। एक तरह से प्रदेश कांग्रेस इकाई मोदी सरकार के खिलाफ उनका इस्तेमाल कर रही है। सुधीर ढोणे ने कहा कि यह सम्मेलन विदर्भ में किसान आत्महत्या, बेरोजगारी आदि मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए किया गया।