झगड़े में घायल युवक की मौत के बाद शव रखकर लगाया जाम ​​

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

एक महीने पहले हुए झगड़े में घायल युवक की मौत के बाद पुलिस की खानापूरी से आक्रोशित लोगों ने शव रोड पर रखकर हाइवे जाम कर दिया। जब लम्बा जाम लग गया तो पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। लोग कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। अंत में जब आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया तब शांत हुए। इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लगीं रहीं।

कस्बे के अवनीश गोस्वामी के खोखे पर 13 अक्टूबर को सतीश गोस्वामी ने पान खाया और उसने पांच रुपए की रेजगारी दी, जो अवनीश गोस्वामी ने लेने से मना कर दी। इसको लेकर कहासुनी हुई और अवनीश ने उसके गले में कैंची मार दी, जिससे वह घायल हो गया। इस मामले में बिशारतगंज पुलिस ने केवल एनसीआर दर्ज की। उसका घर पर ही इलाज चल रहा था। इस दौरान मंगलवार शाम चार बजे सतीश की मौत हो गई। पुलिस द्वारा इतने दिनों में आरोपी की गिरफ्तारी न किए जाने को लेकर लोगों में रोष फैल गया। उन्होंने चाढ़पुर-बिशारतगंज मार्ग पर मढ़ी के समीप लाश को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। कुछ देर में दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। यहां बिशारतगंज के अलावा अलीगंज और भमोरा की पुलिस भी पहुंच गई। बाद में एसडीएम विशुराजा और सीओ अशोक विष्णुहरि ने पहुंचकर लोगों को समझाया। आरोपी अवनीश की तत्काल गिरफ्तारी कराई गई, दो अन्य लोग जिन की गिरफ्तारी की मांग परिवारजन कर रहे थे, उनके दबिश के निर्देश दिए गए। इसके अलावा जाम खुल सका। मृतक अपने परिवार में इकलौता था। परिवार में पत्नी और एक बेटी है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.