![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/11_12_2021-girl_kidnapp_22285471.jpg)
RGA news
पकड़े गए दोनों युवकों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े 11 बजे तक किशोरी उनके पास थी। बाद में वह कहां चली गई पता नहीं। फिलहाल पकड़े गए युवकों को जेठवारा पुलिस थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है
प्रतापगढ़ में किशोरी को अगवा किया गया। अगवा करने वाले दो आरोपित पकड़े गए लेकिन किशोरी का पता नहीं चला।
प्रयागराज। यूपी के प्रतापगढ़ जनपद में किशोरी को अगवा करने की खबर है। जेठवारा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी शुक्रवार की रात शौच को गई थी। आरोप है कि गांव के ही दूसरे समुदाय के तीन चार युवक उसे जबरन उठा कर ले जाने लगे। छात्रा के चिल्लाने पर उसके परिवार के लोगों के साथ ग्रामीण जब तक वहां पहुंचते, आरोपित युवक किशोरी को लेकर भाग चुक
किशोरी के परिवार के लोग व गांव वाले घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद उसकी उसकी तलाश करने में जुट गए। खोजबीन के दौरान शनिवार की शाम इस मामले के दो आरोपित युवक डेरवा बाजार के समीप दिखाई दिए। उन्हें किशोरी के स्वजनों व ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। आरोपित को पकड़े जाने की खबर जब पुलिस को हुई तो वह भी वहां पहुंच गई।
अगवा किशोरी का सुराग नहीं, पुलिस तलाश रही
पकड़े गए दोनों युवकों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े 11 बजे तक किशोरी उनके पास थी। बाद में वह कहां चली गई, पता नहीं। फिलहाल पकड़े गए युवकों को जेठवारा पुलिस थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है। उधर स्वजनों ने अनहोनी की आशका व्यक्त करते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई हैं। इस बाबत प्रभारी एसओ रविंद्र यादव का कहना है कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
किशोरी का अपहरण, केस दर्ज
कौशांबी जिले में पइंसा थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत जा रही किशोरी काे बहला-फुसलाकर युवक ने अपहरण कर लिया। मामले की शिकायत पिता ने थाने में करते हुए बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जाहिर की। पुलिस ने तहरीर लेकर केस दर्ज कर लिया है। पइंसा इलाके के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी खेत की तरफ गई थी। देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो परिवार के लोग परेशान हो उठे। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि अफजलपुर वारी गांव के शानू ने उसकी बेटी का अपहरण किया है। इस पर पिता ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।