![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
प्यार सांवरे नूं कीता की जुलम हो गया
RGA News bly
बरेली:- अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल बरेली शाखा का वार्षिकोत्सव मंगलवार को राजेंद्र नगर बरेली स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में बहुत ही भावपूर्ण भजनों के कार्यक्रम के साथ प्रारंभ हुआ! आज के कार्यक्रम का प्रारंभ सुनील मालिक एवं युधिष्ठिर मलिक द्वारा गणेश वंदना के साथ किया गया! गणेश वंदना उपरांत हरे राम हरे राम राम-राम हरे हरे की धुन तथा उसके उपरांत गुरु वंदना कर अन्य शहरों से आए श्री राधा माधव संकीर्तन मंडलों की विभिन्न शाखाओं के भजन गायकों के साथ भजनों का जो भावपूर्ण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ वह देर तक चलता रहा! सांयकालीन सत्र श्री हरि मंदिर में 7:00 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ! आज गाये गये भजनों में "मोहे लागी लगन गुरु चरणन की", "मेरी टेर सुनो ब्रजराज दुलारे", "गोवर्धन वासी सांवरे तुम बिन रहा न जाए" और "प्यार सांवरे नूं कीता की जुलम हो गया" आदि रहे! आज के भजन गायकों में प्रमुख रूप से मुरलीधर मल्होत्रा जी, अश्वनी ग्रोवर जी, भीष्म कपूर जी, राजीव शास्त्री जी, दीदी संध्या भार्गव जी, चंद्रशेखर जी, नीतू पाहवा जी, परमजीत सोनी जी, सुनील कक्कड़ जी तथा पुनीत जी आदि प्रमुख रहे! बृहस्पतिवार 15 नवंबर को तृतीय सत्र प्रातः 10:00 बजे से श्री राधा माधव पब्लिक स्कूल बीसलपुर रोड में तथा चतुर्थ सत्र 6:00 बजे से माडल टाउन, बरेली स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में होगा! यह जानकारी मीडिया प्रभारी जगदीश भाटिया ने दी! इस अवसर पर जगदीश भाटिया, रमेश खानीजो, के के माहेश्वरी, आर के शर्मा, चमन लाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।