जरी कारोबारी की गोली मारकर हत्या, लाखों की डकैती

Raj Bahadur's picture

RGAnews

 बभियाना गांव में मंगलवार की रात डकैतों ने जरी कारोबारी के घर धावा बोल दिया। बदमाशों ने जरी कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी और घरवालों को बंधक बनाकर 10 लाख नकदी समेत करीब 15 लाख का माल समेट लिया। भाग रहे डकैतों ने गांववालों ने घेर लिया और दो बदमाशों को दबोचकर खूब पीटा। सूचना के करीब आधा घंटा बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जरी कारोबारी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गिरफ्त में आए बदमाशों से पूछताछ के बाद उनको जेल भेज दिया गया। उनके साथियों की तलाश की जा रही है।

बभियाना गांव निवासी चमन जरी कारोबारी था। भाई नसीमुद्दीन के मुताबिक, बीते मंगलवार को कारचोबी करने वाली छोटी-छोटी ब्रांचो को भुगतान करने के लिये चमन 10 लाख रुपये लेकर आया था। रात में खाना खाने के बाद परिवार सो गया। रात करीब डेढ़ बजे इनोवा सवार डकैत पहुंचे। एक बदमाश बिजली के खंभे के सहारे घर में घुस गया और मेन गेट खोल दिया। आहट मिलते ही घरवाले जगे तो बदमाशों ने असलहे के दम पर सभी को बंधक बना लिया और एक कमरे में बंद कर दिया। चमन के कमरे में 10 लाख कैश और उसकी पत्नी रूबी के गहने बदमाशों ने लूट लिया। चमन ने लूटमार का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे दबोच लिया और घर से करीब 5 मीटर दूर तक खींच ले गए। उसने एक बदमाश को कमर से पकड़ लिया। तब तक चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जगने लगे तो बदमाश ने तमंचा निकालकर चमन के पेट में गोली मार दी।

बचाने दौड़े नसीमुद्दीन को भी तमंचे के बट से पीटकर घायल कर दिया। तब तक फायरिंग की आवाज सुनकर लोग जुट गए और डकैतों को घेर लिया। यह देख डकैत भागने लगे। गांववालों ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को दबोच लिया और लात-घूंसे, लाठियों से जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों को कब्जे में ले लिया। मौके पर एसएसपी मुनीराज जी, एसपी देहात डा. सतीश कुमार, एसपी क्राइम रमेश भारती समेत आलाधिकारी पहुंचे। फोरेंसिक विंग ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पूछताछ में बदमाशों में नावेद उर्फ नावे अली पुत्र सलीम निवासी ककराला बदायूं के पास से 315 बोर का तमंचा व खोखा कारतूस बरामद मिला। उसके साथी ने अपना नाम अच्छन पुत्र आसान निवासी वार्ड नं. 4 बहादुरगंज उझानी बदायूं बताया। पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.