आईवीआरआई रेल क्रॉसिंग पर बनेगा अंडरपास

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

बरेली वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। आईवीआरआई क्रासिंग को रेलवे भले ही बंद कर देगा। लेकिन एक अंडरपास की सुविधा दी जाएगी। जिससे कार और बाइक निकल सकेंगी। निर्माण एजेंसी ने अंडरपास बनानी की तैयारियां तेज कर दी है। अंडरपास के कॉलम बनाकर अंडर के स्थान पर पहुंचा दिए गए हैं। अब ब्लॉक मिलने का इंतजार है। इसके साथ ही अंडरपास के पास दोनों साइड में रोड का निर्माण कराया जाएगा। रेल ट्रैक के नीचे खुदाई करके अंडरपास के कॉलम लगाए दिए जाएंगे। इसके लिए रेलवे को ब्लॉक लेना होगा। अंडरपास से एक साथ दो कारें निकल सकेंगी।

राज्य सरकार देगी खर्च

रेल अधिकारियों का कहना है, जब आईवीआरआई क्रासिंग पर आरओ का प्रस्ताव पास हुआ था, उसी समय रेल बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया था कि वह क्रासिंग को बंद कर देगा। आगे कुदेशिया फाटक इसलिए अंडरपास की कोई आवश्यकता नहीं है। मगर, क्षेत्रीय नेताओं ने क्रासिंग के पास अंडरपास बनाए जाने का मुददा उठाया गया। बोर्ड ने कहा, रेलवे को अंडरपास बनाने पर कोई आपत्ति नहीं है, मगर रेलवे कोई खर्च नहीं देगा। अगर चाहे तो राज्य सरकार अपने खर्च पर जनता की सुविधा को अंडरपास बना सकती है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.