ईद-ए- मिलादुन्नवी/बारावफात के पर्व को लेकर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न

Praveen Upadhayay's picture

RGA News bly

बरेली:- जिलाधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में ईद-ए- मिलादुन्नवी/बारावफात के पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ईद-ए-मिलाद (बारावफात) का त्यौहार चन्द्र दर्शन के अनुसार दिनांक 21.11.2018 को मनाया जायेगा। उन्होने कहा कि बारावफात के पर्व को पूर्व की भाति इस बार भी मनाया जायेगा। उन्होने कहा कि बारावफात के जुलूसों को शांति पूर्वक से निकाला जाये।  उन्होने कहा कि जुलुस में कोई भी नई परम्परा नही डाली जाये। जिस रास्ते से जुलूस निकलते है उसी रास्ते से निकाले जाये। उन्होने कहा कि जुलूस में केवल साऊन्ड स्पीकर का प्रयोग किया जाये। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से कहा कि जो 61 अन्जुमन का रजिस्टेशन किया गया है, उसकी सूचि उपलब्ध करायी जाये। उन्होने कहा कि जो अन्जुमन बाहर से आये उनके साथ चार-चार वालेन्टर लगाये जायें। जिलाधिकारी ने अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को /नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि जिन रास्तों से जुलूस निकलते है उनको चेक किया जाये। उन्होने अधीशासी अभियन्ता प्रतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि जिन रास्तों से जुलूस निकले उन रास्तों के सडको के गड्डे मुक्त कराये। विद्युत व्यवस्था ठीक होनी चाहिये। जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा कि जुलूस में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहे। उन्होने नगर निगम को निर्देश दिये कि जुलूस निकालने से पुर्व सभी जगहों पर साफ-सफाई करायी जाये कही पर किसी प्रकार गन्दगी नही होनी चाहिये उन्होने कहा कि जुलूस वाले रास्तें में कोई भी जानवर नही होना चाहिये। जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से कहा कि जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने में प्रशासन का पूर्व रुप से सहयोग करें। जिस पर प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने अश्वासन दिया कि पूर्व की भांति इस बार भी प्रशासन का सहयोग देते हुये बारावफात के जुलूसों को सकुशल सम्पन्न करायेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री के0 मुनिराज ने कहा कि जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नही रहेेगी। फोर्स पर्याप्ता मात्रा में तैनात रहेगी।
इस अवसर पर ए0डी0एम0 (प्रशा0), सी0एम0ओ0 सहित सभी उपजिलाधिकारी एवं समस्त क्षेत्राधिकारी व कमेटी के प्रतिनिधि व पदाधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित थे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.