![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_12_2021-railway_group_d_recruitment_22295568.jpg)
RGAन्यूज़
t 2019 रेलवे ग्रुप डी भर्ती सीएनआरआरसी 1/ 2019 लेवल 1 पद में आवेदन करने वाले 485607 अभ्यर्थियों का आवेदन पत्र गलत फोटो और गलत हस्ताक्षर के कारण निरस्त कर दिया गया था। फार्म दुरुस्त करने को संशोधन का एक और मौका भर्ती बोर्ड ने दिया
रेलवे ग्रुप डी भर्ती सीएनआरआरसी 1/ 2019 लेवल 1 पद में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को संशोधन का मौका मिला
प्रयागराज,। रेलवे की ग्रुप डी भर्ती 2019 में अभ्यर्थियों को आज से संशोधन का मौका मिलेगा। रेलवे भर्ती बोर्ड ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत बुधवार को संबंधित जोन की वेबसाइट पर संशोधन का लिंक जारी कर दिया जाएगा। संशोधिन का वेबसाइट पर लिंक जारी होने के बाद इसके माध्यम से अभ्यर्थी अपने फार्म में संशोधन कर फाइनल रूप से सबमिट कर सकेंगे।
रेलवे ग्रुप डी भर्ती सीएनआरआरसी 1/ 2019 लेवल 1 पद में आवेदन करने वाले 485607 अभ्यर्थियों का आवेदन पत्र गलत फोटो और गलत हस्ताक्षर के कारण निरस्त कर दिया गया था। इन सभी अभ्यर्थियों को अपना फार्म दुरुस्त करने के लिए संशोधन का एक और मौका भर्ती बोर्ड ने दिया है। इस भर्ती के लिए एक करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया है। इस भर्ती के जरिए ग्रुप डी के एक लाख तीन हजार प
अभ्यर्थी 15 से 26 दिसंबर तक कर सकेंगे सुधार
रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए फार्म में संशोधन 15 से 26 दिसंबर के बीच किया जा सकता है। इसके लिए संबंधित जोन की वेबसाइट पर लिंक जारी किया जाएगा। अभ्यार्थियों को नोटिफिकेशन में बताए गए नियम के अनुसार ही अपनी स्कैन फोटो और स्कैन हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।
संशोधन का यह होगा आखिरी मौका
ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा फरवरी में कराने के लिए संभावित तिथि जारी की गई है। 23 फरवरी को परीक्षा कराए जाने की तैयारी की गई है। ऐसे में परीक्षार्थियों को यह आखरी मौका दिया गया है, जिससे वह अपने फार्म में सं
कैसा होगा परीक्षा का स्वरूप
रेलवे ग्रुप डी भर्ती में कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे । सभी प्रश्नों के लिए एक-एक अंक निर्धारित है ।परीक्षार्थी को 90 मिनट में अपनी परीक्षा पूरी करनी है । प्रश्नों में जनरल साइंस से 25 प्रश्न, गणित से 25 प्रश्न, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग में 30 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर्स से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस बार ग्रुप डी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। एक गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। यानी तीन गलत प्रश्नों का उत्तर देने पर एक सही उत्तर का अंक काट दिया जाएगा । इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अंक भी निर्धारित किए गए हैं । सामान्य वर्ग व ईडब्ल्यूएस के लिए 40 प्रतिशत ओबीसी के लिए 30 प्रतिशत व एससी-एसटी के लिए भी न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक है।